आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट ने हालिया रिलीज फिल्म कलंक में साथ काम किया था. हालांकि यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. एक बार फिर दोनों की जोड़ी सड़क 2 फिल्म में नजर आएगी. इसके लिए दोनों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
दोनों को विशेष फिल्म के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों के हाथ में फाइल नजर आई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि सड़क 2 की स्क्रिप्ट को लेकर डायेरक्टर प्रोड्यूसर से विचार विमर्श कर रहे हैं.
आदित्य ने टी शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहना था. वहीं आलिया सफेद कुर्ते में नजर आईं जिस पर प्लोरल डिजाइन बना हुआ था. वे बिना मेकअप के भी स्टनिंग लग रही थी.
सड़क 2 को महेश भट्ट डायरेक्ट करेंगे. इसमें आलिया और आदित्य के अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट नजर आएंगी. बता दें कि यह फिल्म 1981 में आई सड़क का दूसरा पार्ट है. इसे भी महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था.
गौरतलब है कि महेश भट्ट काफी लंबे समय बाद किसी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. महेश ने आखिरी बार 1999 में कारतूस फिल्म का डायरेक्शन किया था. इसमें संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स ने काम किया था.
आदित्य के पास सड़क 2 के अलावा मलंग फिल्म भी है. यह मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें उनके अलावा अनिल कपूर, दिशा पाटनी, कुणाल खेमू जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही इंस्टाग्राम जॉइन किया है. एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने बताया था कि सोशल मीडिया पर एक सीक्रेट अकाउंट बनाया था जिससे वे लोगों को स्टॉक करते थे.
सड़क 2 के अलावा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में इंशाअल्लाह फिल्म साइन की है जिसमें वे सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म काम निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे.