अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की गई है. रिलीज को लेकर अक्षय के फैन्स
में जश्न का माहौल दिखा. गोल्ड का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे अक्षय के फैन्स ने अपने हीरो का बैनर लेकर हुए
फोटो खिंचवाई. यही नहीं गोल्ड के पोस्टर्स को भी फूलों से सजाया.
बिहार में गोल्ड की रिलीज को लेकर फैन्स ने 'गोल्ड स्पेशल केक' भी काटा. केक पर फैन क्लब ने 'बिहार अक्कीयन्स' लिखा था.
अकोला में अक्षय कुमार के फैन्स फूलों की माला से गोल्ड फिल्म का स्वागत किया. माला को ओलंपिक गोल्ड मेडल जैसी दिखने वाली एक चीज से सजाया है.
नोएडा में अक्षय की फिल्म देखने के लिए प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ थी.
गोल्ड का फर्स्ट डे शो देखने पहुंचा एक फैन अक्षय के चेहरे वाली कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहने हुए दिखा.
नोएडा के एक थियेटर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल जैसा रहा.