scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक

मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 1/9
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय शादी के बाद अब बड़े पर्दे पर कम ही नजर आती हैं. उन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी. शादी के बाद धीरे-धीरे पर्दे पर उनका अपीयरेंस कम होता चला गया है. हालांकि उनके फैन्स आज भी उन्हें पर्दे पर देखना चाहते हैं. ऐश्वर्या के फैन्स के लिए गुड न्यूज ये है कि डिजनी की फिल्म मैलिफिसेन्ट के हिंदी वर्जन में उनका वॉइस ओवर सुनाई देगा.
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 2/9
ऐश्वर्या फिल्म में एंजेलीना जॉली के किरदार को आवाज देती नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म के हिंदी वर्जन में एंजेलीना की आवाज को हिंदी में डब किया है.
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 3/9
फिल्म का पूरा नाम Maleficent: Mistress of Evil है जिसका हिंदी ट्रेलर लॉन्च सोमवार को मुंबई में आयोजित किया गया था. ये पहली बार है कि ऐश्वर्या ने किसी और एक्टर के लिए आवाज डब की है.
Advertisement
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 4/9
साथ ही ये भी पहली दफा हो रहा है कि जब ऐश्वर्या किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए अपनी आवाज दे रही हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ऐश्वर्या, ब्लैक आउटफिट, ब्लैक हील्स में पहुंचीं.
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 5/9
ये थीम कलर उनके किरदार की थीम का है. फिल्म में मैलिफिसेन्ट ब्लैक लुक में ही ज्यादातर नजर आई है. डिजनी इससे पहले भी कई दिलचस्प कहानियों को पर्दे पर उतारता रहा है.
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 6/9
ऐश्वर्या ब्लैक प्रिंटेड लेस टॉप, ब्लैक ट्राउजर्स और ब्लैक लेदर जैकेट पहनी हुई थी. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी.
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 7/9
ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी बेटी इस बात से खुश है कि वह मैलिफिसेन्ट के लिए आवाज डब कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें पहली कहानी पसंद आई थी कि एनिमेशन में बनी थी. उम्मीद है कि उसे ये भी अच्छी लगेगी.
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 8/9
ऐश्वर्या से जब पूछा गया कि क्या वह कभी एंजेलिना से मिली हैं तो उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में मैं उनसे मिलते-मिलते रह गई जब वह आईफा अवॉर्ड में पहुंची हुई थीं और उन्होंने शाहरुख खान के साथ मुझे हम दिल दे चुके सनम के लिए अवॉर्ड दिया था."
मैलिफिसेन्ट ट्रेलर: हाई हील्स, ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या का लुक
  • 9/9
(Image Source: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement
Advertisement