scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 1/8

रणबीर कूपर
फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर के साथ हॉट सीन देकर ऐश्‍वर्या आजकल चर्चा में हैं. रणबीर, ऐश्‍वर्या से नौ साल छोटे हैं पर हर तरफ ADHM में इन दोनों की केमिस्‍ट्री की ही बातें हो रही हैं. युवा तो इन दोनों के बीच हॉट सींस देखने को बेताब हैं.

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 2/8

अक्षय खन्‍ना
1999 में रणबीर के पापा ऋषि कपूर ने एक फिल्‍म निर्देशित की थी, 'आ अब लौट चलें'. ऐश्‍वर्या उस समय 26 साल की थीं और उन्‍होंने अक्षय खन्‍ना से पर्दे पर रोमांस किया, जो उस समय 24 साल के थे. इसके बाद इन दोनों ने सुभाष घई की फिल्‍म 'ताल' में भी साथ काम किया.

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 3/8

अभिषेक बच्‍चन
ऐश्‍वर्या के पति अभिषेक बच्‍चन उनसे 2 साल 3 महीने और 4 दिन छोटे हैं. दोनों ने 4 से ज्‍यादा फिल्‍मों में साथ काम किया. वर्ष 2000 में 'ढाई अक्षर प्रेम के' फिल्‍म में दोनों साथ नजर आए थे. उस समय ऐश्‍वर्या 26 साल की थीं और अभिषेक 24 साल के. इसके बाद दोनों 'कुछ ना कहो', 'उमराव जान', 'गुरु' और 'रावण' में भी साथ दिखे.

Advertisement
उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 4/8

विवेक ओबरॉय
ऐसा कहा जाता है कि अभिषेक को डेट करने से पहले ऐश्‍वर्या विवेक ओबरॉय को डेट कर रही थीं. वे विवेक से तीन साल बड़ी हैं. दोनों फिल्‍म 'क्‍यों! हो गया ना' में साथ दिखे थे.

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 5/8

मार्टिन हेंडरसन
गुरिंदर चड्ढा की 2004 में आई फिल्‍म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' में ऐश्‍वर्या ने न्‍यूजीलैंड के एक्‍टर मार्टिन हेंडरसन के साथ रोमांस किया था. वे उस समय 31 साल की थीं जबकि मार्टिन 30 साल के.

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 6/8

जाएद खान
लीना यादव की 2005 में आई फिल्‍म 'शब्‍द' में ऐश्‍वर्या राय और संजय दत्‍त शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखाई दिए थे. लेकिन इसमें ऐश्‍वर्या का अफेयर जाएद खान के साथ होता है. दोनों ने काफी सीन दिए थे. जाएद उनसे उम्र में सात साल छोटे हैं.

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 7/8

रितिक रोशन
फिल्‍म 'धूम 2' में रितिक-ऐश्‍वर्या के बीच हॉट किसिंग सीन भला किसे याद नहीं होगा. इन दोनों के बीच की केमिस्‍ट्री की भी काफी चर्चा हुई थी. रितिक भी ऐश्‍वर्या से 2 महीने 9 दिन छोटे हैं. इसके बाद दोनों 'जोधा-अकबर' और 'गुजारिश' में साथ दिखे.

उम्र में छोटे हैं तो क्‍या...ऐश्‍वर्या जमकर करती हैं रोमांस!
  • 8/8

अंकुर भाटिया
फिल्‍म 'सरबजीत' में ऐश्‍वर्या ने दलबीर कौर का किरदार निभाया था. उनके पति के रूप में अंकुर भाटिया फिल्‍म में दिखे थे, जो उनसे उम्र में नौ साल छोटे हैं.

Advertisement
Advertisement