बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की एक इंस्टाग्राम पोस्ट बीते दिनों चर्चा में थी. पोस्ट में उर्वशी ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग रिश्ते की अफवाहों पर नाराजगी जताई थी. लेकिन उर्वशी का नाम एक बार फिर से बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल संग दोस्ती की वजह से चर्चा में है.
दरअसल, सुपर 30 के डायरेक्टर विकास बहल ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस स्क्रीनिंग में सुपर 30 के एक्टर ऋतिक रोशन ने कई गेस्ट को बुलाया था. इनमें से एक नाम उर्वशी रौतेला का भी था.
स्क्रीनिंग के दौरान उर्वशी और डायरेक्टर विकास बहल के बीच करीबी देखने को मिली. स्पॉटबाय की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रीनिंग में विकास बहल और उर्वशी दोनों एक-दूसरे से काफी फ्रेंडली नजर आए.
वैसे तो विकास बहल इवेंट के होस्ट थे, वो स्क्रीनिंग पर आए सभी गेस्ट का वेलकम कर रहे थे. मगर उनकी और उर्वशी की नजदीकियां इवेंट में चर्चा में रहीं.
वैसे उर्वशी ने स्क्रीनिंग के बाद खुद विकास बहल संग कैंडिड फोटो शेयर करते हुए सुपर 30 फिल्म की तारीफ की थी. उर्वशी रौतेला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग रिश्ते की वजह से काफी चर्चा में रही हैं. इसकी वजह है उर्वशी और हार्दिक के नाम पर बना फर्जी वीडियो, जो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
उर्वशी ने वीडियो का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ऐसे गलत वीडियो नहीं बनाने की रिक्वेस्ट की है. उर्वशी ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि उर्वशी ने एक्स बॉयफ्रेंड से मांगी मदद. वीडियो में हार्दिक पंड्या और उर्वशी की तस्वीरें लगी थीं.
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि इस वीडियो के लिए जिम्मेदार मीडिया चैनल प्लीज यूट्यूब पर ऐसे वीडियो अपलोड करना बंद करें. मेरी एक फैमिली है, जिसे जवाब देना होता है और ये मेरे लिए प्रॉब्लम पैदा करता है."