बॉलीवुड की मचअवेटेड जोड़ी श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी रिलीज से पहले ही हिट होने वाली है. मां श्रीदेवी की टू कॉपी नजर आ रही जाह्नवी का लुक बहुत प्यारा लग रहा है. वहीं ईशान का चुलबुला अंदाज भी काबिले तारीफ दिख रहा है.
मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक 'धड़क' करण जौहर के डायरेक्शन में बनने जा रही है. फिल्म को आने वाले साल में 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.
कुछ देर पहले ही धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमे करण जौहर ने फिल्म की घोषणा की बात बताई.
करण ने कहा कि धर्मा प्रोडक्शन वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. अब फिर एक बार हम दो नए चेहरों को अपनी अगली फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कराने के लिए तैयार हैं.
खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग इस साल 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
शूटिंग मुंबई में होगी और कुछ शेड्यूल में इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी.
जाह्नवी भले ही इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन ईशान की यह पहली
फिल्म नहीं है. वो 'सैराट' के रीमेक के पहले 'बियोंड द क्लाउड्स' में नजर
आएंगे.
आपको बता दें कि 'सैराट' मराठी फिल्म है, जिसे नागराज मंजुले ने
डायरेक्ट किया था. इसमें जातिवाद को दिखाया गया था और बताया गया था कि कैसे
भारत में लव मैरिज अब भी बुरा माना जाता है. यह फिल्म 100 करोड़ रुपये
कमाने वाली पहली मराठी फिल्म बनी थी.
इसके बाद करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए थे.
हालांकि उन्होंने हिंदी रीमेक के लिए स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में कुछ
बदलाव भी किए हैं. इसे शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे.
जाह्नवी इसमें अमीर लड़की के रोल में दिखेंगी, वहीं ईशान गरीब परिवार से
ताल्लुक रखते हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' में हीरो मछली बेचने वाले का बेटा
होता है और उसे अमीर राजनीतिज्ञ की बेटी से प्यार हो जाता है.
वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान की बेटी सारा, जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' से रिलीज डेट के मामले में पीछे रह गईं. सारा की फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज बढ़ाकर 21 दिसंबर 2018 कर दी गई है. इस हिसाब जाह्नवी का डेब्यू पहले हो जाएगा.