शाहिद कपूर को आपने पद्मावती के ट्रेलर और पोस्टर में लंबे बालों और दाढ़ी के साथ देखा होगा. लेकिन हाल ही में वह मुंबई एयरपोर्ट पर अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपना चेहरा ब्लैक स्टॉल से ढका हुआ था और सिर पर टोपी लगाई हुई थी. ऐसा लग रहा था मानों उन्होंने कोई नया हेयरकट लिया है. तस्वीर में शाहिद ने गॉग्लस भी पहना था.
शाहिद को एक बार को पहचानने में कोई भी मात खा जाए. वह बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे थे. वह मीडिया के कैमरों से अपना चेहरा छुपाते दिखे.
उन्होंने बहुत कोशिश की कि कोई उन्हें पहचान ना पाएं. लेकिन फैंस और मीडिया की नजरों से भला वह कैसे बच सकते थे.
शाहिद के इस नए गेटअप को देखकर लगता है कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं. जिसके लिए वह अपने पद्मावती लुक से बाहर निकले हैं.
शाहिद की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. वैसे राजा रतन सिंह के अवतार में ही अगर शाहिद फिल्म प्रमोशन करते तो उनके फैन्स को ज्यादा मजा आता.
उन्होंने टॉयलेट एक प्रेम कथा के निर्देशक श्री नारायण सिंह के साथ एक फिल्म साइन की है. जिसकी ऑफिशियल अनाउन्समेंट जल्द ही कर दी जाएगी.