अक्सर बॉलीवुड एक्टर इंटरनेशनल मॉडल के साथ फोटोशूट कराते नजर आते हैं. अब इस लिस्ट में रणवीर सिंह भी शामिल हो गए हैं.
पिंकविला के मुताबिक, रणवीर सिंह ने इंटरनेशनल सुपरमॉडल सारा सैमपैयो के साथ Vogue मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है.
Vogue के फोटोशूट दौरान रणवीर और सारा की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली. निश्चित रूप से ये फोटोशूट सभी को पसंद आएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटोशूट के दौरान दोनों की अच्छी बॉन्डिंग देखी गई. दोनों एक दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली नजर आए.
बता दें कि रणवीर और सारा की मुलाकात लंदन में हुई, जहां दोनों ने पूरे दिन एक साथ फोटोशूट कराया.
वहीं रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म 'सिंबा' में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान होंगी. रणवीर तख्त, 83, गली बॉय में भी दिखेंगे. उनकी पिछली रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्मों के अलावा उनके दीपिका पादुकोण संग इस साल शादी करने की भी चर्चा है.
(PHOTOS: INSTAGRAM)