scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार

मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार
  • 1/7
''देवों के देव महादेव'' स्टार मोहित रैना के मौनी रॉय संग रिलेशन की खबरें काफी चर्चा में रहीं. हालांकि, दोनों ने कभी रिश्ते को स्वीकारा नहीं. मगर उनकी साथ में तस्वीरों और बॉन्डिंग ने करीबियों को बयां किया है. पिछले दिनों उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई. अब मोहित रैना का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उनका कहना है कि उन्होंने मौनी को कभी डेट नहीं किया.
मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार
  • 2/7
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मोहित ने बताया कि वे इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शादी कर लेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दुल्हन के रूप में मौनी होंगी?

मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार
  • 3/7
मोहित ने कहा- ''मैंने कभी मौनी का नाम नहीं लिया. वे शानदार को-स्टार हैं और वे बेहतरीन काम कर रही हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. ''

Advertisement
मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार
  • 4/7
इसके बाद मोहित ने खुलासा करते हुए कहा कि ''मैं भी मौनी के साथ रिलेशनशिप में नहीं था. मेरी शादी तब होगी जब भगवान की मर्जी होगी.'' पार्टनर की क्वॉलिटी पूछे जाने पर एक्टर ने कहा- ''अपनी लाइफ पार्टनर में मैं कोई खास चीज की तलाश नहीं कर रहा हूं. जब मैं परफेक्ट लड़की से मिलूंगा तब ही पता चलेगा. मैं प्लान नहीं बनाता. जिंदगी प्लान के मुताबिक नहीं चलती.''
मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार
  • 5/7
मालूम हो मौनी ने पिछले साल अगस्त में पहली बार मोहित रैना संग अपने रिलेशन पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि '' मोहित और मैं दोस्त तक नहीं हैं. मैं लंबे समय से सिंगल हूं.''

मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार
  • 6/7
मौनी और मोहित रैना की मुलाकात सीरियल ''देवों के देव...महादेव'' के सेट पर हुई थी. तभी से वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. कई सालों तक वे अपने रिलेशन पर चुप रहे. लेकिन उनके डेट करने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. वे साथ में हॉलिडे, फिल्म देखने और पार्टियों में जाते थे.

मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना, एक्ट्रेस संग अफेयर से इंकार
  • 7/7
मौनी ने पिछले साल फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र है. वही मोहित रैना फिल्म उरी ने नजर आए थे.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement