शोल फिल्म का सबसे प्रसिद्ध किरदार था, गब्बर का कैरेक्टर. यह आज भी बॉलीवुड के टॉप विलेन की श्रेणी में आता है. फिल्म में गब्बर के कुल 9 सीन थे. फिल्म की शुरुआत में गब्बर ठाकुर के परिवार को मार देता है. ठाकुर के एक बेटे का रोल अरविंद जोशी ने किया था. शरमन जोशी अरविंद जोशी के ही बेटे हैं.
शोले की कहानी और संवादसलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था. फिल्म में जया बच्चन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जया ने ठाकुर की विधवा बहू का रोल किया था. एके हंगल और हेलेन को भी शोले के लिए याद किया जाता है. फिल्म में हेलेन का आइटम नंबर काफी पॉपुलर हुआ था.
शोले के तमाम गाने सदाबहार हैं जिन्हें आज भी चाव से सुना जाता है.