scorecardresearch
 

कॉमेडियन Abishek Kumar ने बनाई Samantha Prabhu के गाने 'ओ अंटावा' पर मजेदार रील, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

सामंथा प्रभु का गाना ओ अंटावा का सोशल मीडिया पर खासा बज बना हुआ है. हर कोई ट्रेंड फॉलो करते हुए इस गाने पर रील बना रहा है. इसी बीच कॉमेडियन अभिषेक कुमार ने भी ओ अटांवा गाने की रील बनाई है, जो फैंस के साथ सामंथा प्रभु को भी काफी पसंद आई है.

Advertisement
X
ओ अंटावा पर Samantha Prabhu ने शेयर की Abishek kumar की रील, फैंस बोले रिलेटेबल
ओ अंटावा पर Samantha Prabhu ने शेयर की Abishek kumar की रील, फैंस बोले रिलेटेबल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर छाया ओ अंटावा
  • अभिषेक ने बनाई ओ अंटावा पर फनी रील
  • सामंथा ने रील देखकर किया रिएक्ट

पुष्पा फिल्म के साथ-साथ इसके गानों को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. श्रीवल्ली हो या एक्ट्रेस सामंथा प्रभु का आइटम सॉन्ग ओ अंटावा, दोनों ही गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इंस्टा पर ट्रेंड कर रहे इस फिल्म के गानों पर लगातार रील्स बनाई जा रही हैं. इसी बीच सामंथा ने भी अपने फैन की एक रील शेयर की है. 

अभिषेक कुमार ने बनाई ओ अंटावा पर रील

शेयर की हुई वीडियो में कॉमेडियन अभिषेक ने बताया है कि इस गाने का भूत लोगों पर कितना सवार है. वीडियो में, कॉमेडियन निर्मल पिल्लई अभिषेक को ओ अंटावा गाना बंद करने के लिए कहते हैं, क्योंकि बाकी सब की तरह यह गाना भी उनकी जुबान पर चढ़ा हुआ है. लेकिन, गाना उनके दिमाग में इस तरह बैठा होता है कि बाद में वह खुद नहाते समय इस गाने को गाने लगते हैं.

बैकलेस टॉप में Urfi Javed ने वायरल सॉन्ग 'कच्चा बादाम' पर किया डांस, फैंस ने उड़ाया मजाक 

फैंस बोले रिलेटेबल

वीडियो देखते ही फैंस के तुरंत कमेंट आने शुरू हो गए. एक यूजर ने कमेंट किया, सो रिलेटेबल. वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक ने भी लिखा है️ कि मदद चाहिए: मुजे अपने दिमाग से ओ अंटावा सॉन्ग को हटाना है. अभिषेक की इस रील को सामंथा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-पोस्ट किया है. जिसे देखकर अभिषेक की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने तुरंत सामंथा द्वारा शेयर की हुई उनकी स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर लगाते हुए खुशी जाहिर की है. 

Advertisement

 

समांथा प्रभु

क्या रिलेशनशिप में हैं Pratik Sehajpal? Neha Bhasin के दावे पर तोड़ी चुप्पी 

इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब पर भी ट्रेंड हुआ ओ अंटावा

सामंथा प्रभु ने इस गाने के जरिए आइटम सॉन्ग की दुनिया में कदम रखा है. यू-ट्यूब पर भी यह गाना 2021 की टॉप ट्रेंडिग गाने की लिस्ट में नंबर वन पर आया था. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर फिल्म पुष्पा भी नंबर वन पर रही है. इसमें अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के सभी दीवाने हो गए हैं. साउथ में ही नहीं इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता है.

 

 

 

Advertisement
Advertisement