scorecardresearch
 

Google पर अपने जन्मदिन की गलत डेट से परेशान ये भोजपुरी एक्ट्रेस, सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

पाखी कहती हैं कि ‘मैं कई बार ये कोशिश कर चुकी हूं कि मेरा बर्थडे गूगल पर सही आए लेकिन कोई फायदा नहीं. ये अभी भी 5 मार्च ही दिखाता है जबकि मेरी असली जन्मदिन 7 जून को आता है. खैर इस बारे में अब मैं क्या ही कहूं.

Advertisement
X
पाखी हेगड़े
पाखी हेगड़े

भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस तो कई सारी हैं लेकिन अगर हम पाखी हेगड़े की बात करें तो ये पिछले 15 सालों से ना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि इसके अलावा बॉलीवुड, तमिल और मराठी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. कहते हैं कि लड़कियों से उनकी कभी उम्र नहीं पूछनी चाहिए इसलिए पाखी कितने साल की हो गई हैं ये तो हम आपको नहीं बताएंगे लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि आज पाखी का जन्मदिन है. गूगल में पाखी का जन्मदिन 5 मार्च दिखाया जाता है जो गलत है. और इस बारे में जब हमने पाखी से बात की तो उनके दिल का दर्द भी सामने आ गया.

गूगल में हमेशा दिखाता है गलत जन्मदिन

पाखी कहती हैं कि ‘मैं कई बार ये कोशिश कर चुकी हूं कि मेरा बर्थडे गूगल पर सही आए लेकिन कोई फायदा नहीं. ये अभी भी 5 मार्च ही दिखाता है जबकि मेरी असली जन्मदिन 7 जून को आता है. खैर इस बारे में अब मैं क्या ही कहूं. जहां तक मेरे बर्थडे सेलिब्रेशन की बात है तो कोरोना के चलते मैं अपना बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट करूंगी और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करूंगी.’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pakkhi Hegde (@pakkhihegde)

कोरोना काल की बात करते हुए पाखी कहती हैं कि ‘जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से मेरा काम भी कम हो गया है. लेकिन हां एक बात की मुझे काफी खुशी है कि मैंने जितना भी काम किया है दर्शकों ने मुझे बेहद प्यार दिया है.’

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत पर की बात

एक तरफ जहां पाखी अपने बर्थडे को लेकर खुश नजर आईं तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत की बात करते हुए वो थोड़ी इमोशनल हो गईं. पाखी कहती हैं कि-‘मुझे याद है कि मैं सुशांत से सिर्फ एक बार होली के किसी इवेंट में मिली थी. मैं सुशांत के बार में क्या बोलूं मुझे समझ नहीं आता है. उन जैसे जिंदादिल इंसान का जाना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए दुख की बात है. मैंने जितना भी सुशांत के बारे में जाना, सुना और देखा है, वो बहुत ही पॉजीटिव इंसान थे. जो कभी निगेटिव नहीं सोचते थे. ऐसे में भगवान जाने क्या हुआ, और क्या सच्चाई है. लेकिन जो हुआ बहुत गलत हुआ.’ 


'सुशांत के परिवार वाले जानते थे उसे मरिजुआना की लत थी', रिया चक्रवर्ती ने किए ये बड़े खुलासे 

लोगों को नहीं पता सच

पाखी आगे कहती हैं कि-‘सुशांत की मौत कैसे हुई, इस बात को जैसे हमें बताया गया हमने उसी को सच माना. क्योंकि हम लोग को सच्चाई नहीं पता है. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि आम लोगों को सुशांत के बारे में दोहरी बात पता चली और जिसकी जैसी सोच थी उसने उसी बात को सच मान लिया.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement