हर्ष-भारती डियन आइडल हमेशा से ही उभरते गायकों के लिए एक खास मंच रहा है, जहां वो दुनिया को अपना टैलेंट दिखा सकते हैं. अब यह शो एक और सीजन के साथ वापस आ रहा है और हर वीकेंड मधुर आवाजों से पूरे देश का मनोरंजन करने को तैयार है. इस शो के जजों के पैनल में एक बार फिर नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया की शानदार तिकड़ी की वापसी हो रही है.
सना खान ने मुफ्ती अनस के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद सभी को चौंका दिया. सना की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसको फैंस बेहद प्यार दे रहे है. बता दें की सना खान ने शादी के बाद अपना नाम बदल दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सना खान की जगह सईद सना खान कर दिया हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को तो त्याग ही दिया, बल्कि सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो को भी हटा दिया.
करण पटेल टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. टीवी शो कहानी घर घर की से अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण पटेल आज अपने करियर के नए मुकाम पर पहुंच गए हैं. टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' के रमन भल्ला का किरदार निभाकर करण ने अलग ही पहचान हासिल की थी. साथ ही वह कौसौटी जिंदगी की 2 के मिस्टर बजाज भी रहे. अपने 17 सालों के करियर में करण पटेल ने छोटे पर्दे पर कई बढ़िया किरदार निभाए, लेकिन साथ ही विवादों से भी उनका नाता रहा है. करण पटेल हमेशा अपने लिंक-अप और अफेयर्स के लिए सुर्खियों में बने रहे हैं. शादी से पहले तक करण पटेल का कई फेमस एक्ट्रेसेज से जुड़ चुका है.
हर एक फील्ड में कोई ना कोई एक नाम तो ऐसा होता है जिसके आगे सभी की छवि धूमिल होती नजर आती है. जैसे की एक्टिंग में अमिताभ बच्चन, सिंगिंग में लता मंगेशकर क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर. उसी तरह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी की WWE की दुनिया में वो नाम है द अंडरटेकर. अंडरटेकर ने हाल ही में रेसलिंग से सन्यास ले लिया. अपने लगभग 3 दशक लंबे करियर में द अंडरटेकर ने कई बड़े धुरंधरों को मात दी और अपन यूनिक स्टाइल से दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. अंडरटेकर के रिटायरमेंट पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें सलाम किया.
दिशा पाटनी ने अपनी बड़ी बहन खुशबू पाटनी को जन्मदिन पर इंस्टाग्राम के जरिए किया विश. दिशा पाटनी ने खुशबू के साथ तीन तस्वीरें साझा कीं, और कैप्शन में उन्हें 'सबसे बड़ी प्रेरणा' कहा. अभिनेत्री ने साथ में यह भी लिखा, "कीप शाइनिंग" तस्वीरों में दिशा पाटनी और खुशबू एक समुद्र तट पर वाक करतीं हुई दिखाई दे रही हैं.
भारती और हर्ष का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद से ही दोनों को लेकर चर्चा हो रही है. इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स इसे गलत बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसके बारे में बात करने से बच रहे हैं. एक इंसान जो लगातार भारती के बारे में बात कर रहा है वो है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विनर राजू श्रीवास्तव को भले ही आज की जनरेशन ना जानती हो, लेकिन अपने समय में वह काफी चर्चित थे. राजू ने हाल ही में भारती के ड्रग्स लेने वाली बात पर गुस्से जताया था और अब वो भारती का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. सोनाक्षी की इंस्टाग्राम वॉल अब उनकी मस्ती भरी तस्वीरों से नजर आ रही है. देखा जाए तो मालदीव बॉलीवुड हस्तियों के लिए छुट्टी मनाने की जगह बन गया है. पिछले कुछ हफ्तों में, हमने कई सेलेब्स को देखा है, जो मालदीव में एन्जॉय कर रहे हैं और अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहे हैं.
रुबीना ने अपना स्ट्रॉन्ग साइड दिखाया है जिसकी सभी तारीफ करते हैं. लेकिन गेम में कई दफा ऐसा हुआ है कि वे अभिनव की वजह से कई मुद्दों पर अपनी बात नहीं रखती हैं. दोनों के इस गेम स्ट्रैटजी पर कई बार घरवालों और खुद सलमान खान ने भी सवाल उठाए हैं. अब रविवार के एपिसोड में एकता ने रुबीना को इस शर्त पर इम्यूनिटी स्टोन दी कि वे अपना खुद का गेम खुद के फैसले लेंगी, बिना अभिनव से प्रभावित हुए. पर क्या इस तरह अभिनव से अलग गेम खेलना कहीं उनके रिश्ते पर ना भारी पड़ जाए?
फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर गोविंदा के बीच हुई बयानबाजी अब तूल पकड़ने लगी है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. हाल ही में गोविंदा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जब वह कृष्णा के जुड़वां बच्चों के देखने अस्पताल गए थे तब नर्स ने बताया था कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह नहीं चाहतीं कि परिवार का कोई सदस्य उनके बच्चों से मिले. गोविंदा के इस बयान के बाद अब कश्मीरा ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को गोविंदा की बात का जवाब माना जा रहा है.
ड्रग केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि शनिवार (21 नवंबर) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में भारती के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान वहां से गांजा बरामद किया गया था. पूछताछ में भारती सिंह ने कबूला कि उन्होंने ड्रग्स लिए थे.
एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं जूही चावला ने कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं उनकी समकक्ष करिश्मा कपूर भी उस समय की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार थीं. दोनों ही हीरोइन्स इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं. हाल ही में जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद करिश्मा ने उन्हें रिप्लेस किया.
कुछ समय पहले बिग बॉस 14 के घर में नेपोटिज्म के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया था. शो में एक टास्क के दौरान राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म का प्रोडक्ट होने के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि जान नेपोटिज्म की वजह से घर में आया है. इस मुद्दे पर जान ने अपनी बात रखी थी. सलमान खान ने भी राहुल को काफी सुनाया था. अब घर से एविक्ट होने के बाद जान ने इस मामले पर बातचीत की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आलिया के पोस्ट्स को उनके फैन्स को बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में आलिया का अलग अंदाज देखने को मिलीं.
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के महानायक के रूप में जाना जाता है. बच्चन जहां जाते हैं उनका रुतबा अलग ही होता है. बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक अमिताभ की एक्टिंग की तारीफ जितनी होती है, उनके फैशन सेंस को भी उतना ही पसंद किया जाता है. कभी वह हूडी पहने नजर आते हैं, तो कभी कुर्ता-पायजामा. वही शो कौन बनेगा करोड़पति पर अमिताभ का अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट देखने को मिलता है.
भारती सिंह के ड्रग्स केस में फंसने के बाद कॉमेडियन को लेकर इंडस्ट्री में बातें हो रही हैं. हाल ही में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भारती को लेकर नाराजगी जताई थी. अब जॉनी लीवर ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की गिरफ्तारी और ड्रग्स के सेवन पर अपनी राय रखी है. साथ ही उन्होंने दोनों से एक अपील भी की है.
बिग बॉस 14 में कविता कौशिक और अली गोनी की लड़ाई बढुती नजर आ रही है. बिग बॉस के घर में इन दोनों कंटेस्टेंट्स की लेट एंट्री हुई लेकिन अब यही दो कंटेस्टेंट्स अपने झगड़ों की वजह से शो के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बन गए हैं. कविता और अली की कई बार तू-तू मैं-मैं हुई और बात गाली-गलौच तक भी पहुंची है. हाल ही में कविता ने अली को स्मॉल टाउन गली का गुंडा कह दिया था, जिसके लिए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का सफर बिग बॉस 14 में खत्म हो गया है. बिग बॉस वीकेंड का वार में सलमान खान ने एविक्शन की घोषणा करते हुए बताया कि जान को कम वोट मिले हैं और इसलिए वे इस हफ्ते घर से बाहर हो जाते हैं. जान के जाने से जहां घरवाले अपसेट नजर आए वहीं निक्की तंबोली भी काफी इमोशनल दिखीं.
करण पटेल और भारती शो खतरों के खिलाड़ी में साथ काम कर चुके हैं. जब करण से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भारती अपनी लाइफ में क्या करती हैं. दोनों ने सिर्फ एक ही शो में साथ काम किया है. करण ने कहा, 'हमने सिर्फ एक रिएलिटी शो में काम किया है, मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता, यह उनका पर्सनल बिजनेस है. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि वह अपनी लाइफ में क्या करती हैं. मैं इस बारे में और कमेंट नहीं करना चाहता. मुझे नहीं लगता कि इससे आप टीवी इंडस्ट्री को टारगेट करेंगे. केस को अपने हिसाब से आगे बढ़ने दीजिये, मैं यही कहना चाहूंगा.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसज में से एक मानी जाती हैं. 90 के दशक में माधुरी दीक्षित को टक्कर देने वाली जूही भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर उनकी फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है. इंडस्ट्री में बाहर से आकर उन्होंने नाम कमाया और अपने यूनिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है. इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी हैं.
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को किंग ऑफ स्लैपस्टिक कॉमेडी भी कहा जा सकता है. ये एक ऐसा जॉनर है जिसमें इस डायरेक्टर ने माहरत हासिल कर ली है. हाउसफुल की सीरीज उठा लीजिए, या देख लीजिए हे बेबी, साजिद ने ऐसी फिल्मों के जरिए काफी सफलता हासिल की है.लेकिन सभी को हंसाने वाले इस डायरेक्टर ने अपनी निजी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है. जब साजिद 14 साल के थे, उस समय उनके पिता का निधन हो गया था. आर्थिक संकट से जूझ रहे उस परिवार को तब साजिद की बहन फराह ने संभाला था.
पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर शो का खिताब गुरुग्राम के अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप ने जीत ली है. रविवार 22 नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें टाइगर ने बाकी फाइनलिस्ट्स को मात देते हुए इस ट्रॉफी पर अपना नाम कर लिया. इसी के साथ उन्हें 15 लाख प्राइज मनी और एक एसयूवी भी ईनाम के तौर पर मिली.
गीता दत्त 50 और 60 के दशक की मशहूर सिंगर थीं. उन्होंने अपने जीवन में ढेर सारे उतार-चढ़ाव देखे और इसका असर उनके करियर पर भी नजर आया. मगर इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने अपनी मधुर आवाज से देशभर के लोगों को मंत्रमुग्ध किया. यही वजह है कि 5 दशक बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा गाए हुए गाने दर्शकों के जेहन में आज भी जिंदा हैं और दिलों में महफूज. गीता दत्त ने मशहूर एक्टर डायरेक्टर गुरु दत्त से शादी की थी.
पिछले एक दशक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे रैप सॉन्ग्स देखने को मिले. फिल्मी हों या फिर नॉन फिल्मी, तमाम रैप सॉन्ग्स लोगों की जुबान पर रहे और उन्होंने शानदार पॉपुलैरिटी गेन की. बॉलवुड में जबसे रणवीर सिंह की गली बॉय रिलीज हुई है रैपर्स और उनके रैप सॉन्ग्स की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. मगर आज हिंदी में पहला रैप सॉन्ग गाने वाला सिंगर कहीं गुम सा है. सिंगर का नाम है बाबा सहगल.
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पर एनसीबी ने शिकंजा कस लिया है. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को मुंबई के किला कोर्ट ने ड्रग्स केस में न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है. हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाल दी है. इसकी सुनवाई सोमवार को होगी.