scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना ने शेयर की भाई अपारशक्ति संग थ्रोबैक फोटो, बोले- 'हम 8 गुना बेवकूफ थे'

वर्ल्ड सिबलिंग डे के मौके पर आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति खुराना संग खिंचवाई एक पुरानी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में दोनों भाई कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट्स पहने और काले चश्मे लगाए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस भाइयों की जोड़ी में से एक हैं. दोनों का मस्त-मौला अंदाज और एक्टिंग टैलेंट लोगों को खूब पसंद आता है. दोनों भाई एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और इसे जताने में कभी पीछे नहीं हटते. अब आयुष्मान खुराना ने भाई संग उस समय की फोटो को शेयर जब वह बॉलीवुड में उतने फेमस नहीं थे, जितने आज हैं.

आयुष्मान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

वर्ल्ड सिबलिंग डे के मौके पर आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति खुराना संग खिंचवाई एक पुरानी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में दोनों भाई कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट्स पहने और काले चश्मे लगाए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन लिखा, ''हम उस समय 8 किलो ज्यादा वजन वाले थे और 8 गुना ज्यादा बेवकूफ थे.''

इस फोटो के कमेंट सेक्शन में कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट किया, ''क्या?'' तो वहीं नीति मोहन ने दोनों को क्यूट बताया. फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हंसते हुए कहा, ''बहुत क्यूट हो.'' इसके अलावा फैंस भी आयुष्मान और अपारशक्ति की फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

ऐसा है अपारशक्ति का आयुष्मान संग रिश्ता 

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अपारशक्ति खुराना ने आयुष्मान के बारे में बात की थी. अपारशक्ति से पूछा गया था कि उन्होंने आयुष्मान संग आखिरी बार लड़ाई कब की थी. इसपर उन्होंने कहा था, ''हम दोनों यंग जनरेशन के कूल भाई लगते हैं लेकिन सच ये है कि हम चंडीगढ़ जैसे छोटे टाउन में पले बढ़े हैं. कम से कम वो तब तो छोटा ही टाउन था, जब हम बड़े हो रहे थे. वैसे तो वो मुझसे सिर्फ दो ही साल बड़ा है, लेकिन मैं उसे भैया बोलता था और उसके पैर छूता था. तो मेरा उसके सामने आवाज ऊंची करने का या उससे बहस करने का सवाल की नहीं उठता था.''

इन फिल्मों में काम कर रहे हैं आयुष्मान-अपारशक्ति 

बता दें कि आयुष्मान खुराना को पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. वह इस समय डॉक्टर जी, अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी नाम की फिल्मों में काम कर रहे हैं. वहीं अपारशक्ति खुराना के पास हेलमेट नाम की फिल्म है.  

 

Advertisement
Advertisement