scorecardresearch
 

स्कैम 1992 को बताया नंबर 1, हंसल मेहता बोले ये आंकड़े गलत

हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ये बात सच नहीं है. हम 21वें नंबर पर हैं. आपकी खबर सांख्यिकीय रूप से गलत है.' 9.0 की रेटिंग के साथ स्कैम 1992 सही में IMDb के टॉप 250 शोज की लिस्ट में 21वें स्थान पर है.

Advertisement
X
स्कैम 1992
स्कैम 1992

वेब सीरीज का क्रेज कोरोना के इस काल में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि मिर्जापुर 2 से लेकर स्कैम 1992 तक वेब सीरिज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया में तहलका मचा दिया है. 90 के दशक के सबसे चर्चित घोटाले की कहानी वेब सीरीज स्कैम 1992 में दिखाई गई है. हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरिज स्कैम 1992 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है.

वेब सीरिज में हर्षद मेहता के शेयर घोटाले की कहानी बेहद दिलचस्प तरीके से दिखाई गई है. ये वेब सीरीज एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. खबर आई थी कि स्कैम 1992 ने ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर तो तहलका मचा ही दिया है और आईएबडीबी रेटिंग्स में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. अब इस सीरीज के डायरेक्टर हंसल मेहता ने इस बात को झूठा बताया है.

हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ये बात सच नहीं है. हम 21वें नंबर पर हैं. आपकी खबर सांख्यिकीय रूप से गलत है.' 9.0 की रेटिंग के साथ स्कैम 1992 सही में IMDb के टॉप 250 शोज की लिस्ट में 21वें स्थान पर है.

IMDb की लिस्ट में पहले नंबर पर बीबीसी का शो प्लेनेट अर्थ 2 है. वहीं दूसरे पर प्लेनेट अर्थ, बैंड ऑफ ब्रदर्स, ब्रेकिंग बैड, चेर्नोबिल और द वायर है. बता दें कि वेब सीरिज स्कैम 1992 इसी महीने 9 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस सीरीज में 80 और 90 दशक में स्थित है. जब हर्षद मेहता ने सबसे बड़े स्कैम अंजाम दिया था. 

Advertisement

स्कैम 1992 के अलावा हाल ही में रिलीज हुई पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टाररर वेब सीरिज मिर्जापुर 2 को भी दर्शकों से बेहद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

 

Advertisement
Advertisement