scorecardresearch
 

'गीतांजलि' पढ़ते रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया पोस्ट, फैंस ने दिखाया सपोर्ट

रिया ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'एक सवाल और एक अफसोस 'ओह' और 'कहां'? हजारों धाराओं के आंसू में पिघल गए और आश्वासन की बाढ़ में दुनिया को ले लिया कि 'मैं हूं'- रवींद्रनाथ टैगोर, गीतांजल‍ि.'

Advertisement
X
र‍िया चक्रवर्ती
र‍िया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों के तले रिया का भव‍िष्य काफी धुंधला नजर आ रहा था. पर अब पब्ल‍िक में जाना और सोशल मीड‍िया पर उनकी वापसी बता रही है कि रिया अपने आने वाले कल की नई और फ्रेश स्टार्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर की क‍िताब 'गीतांजलि' पढ़ते हुए अपनी तस्वीर साझा की है. 

रिया ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'एक सवाल और एक अफसोस 'ओह' और 'कहां'? हजारों धाराओं के आंसू में पिघल गए और आश्वासन की बाढ़ में दुनिया को ले लिया कि 'मैं हूं'- रवींद्रनाथ टैगोर, गीतांजल‍ि.' रिया ने गीतांजल‍ि की इस पंक्त‍ि के जर‍िए अपने विश्वास को जाह‍िर किया है. उनके दोस्तों और फैंस ने रिया के इस कमबैक पर खुशी जताई है. श‍िबानी दांडेकर, सिद्धांत कपूर ने रिया के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. 

फैंस ने र‍िया की पोस्ट पर कहा ये 

फैंस ने भी रिया के इस पोस्ट पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा-  'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना'. एक अन्य यूजर ने लिखा-  'जिंदगी को सकारात्मक तरीके से लेने के जज्बे को देख अच्छा लग रहा है. हमेशा शुभकामनाएं'. अन्य फैंस ने भी रिया का सपोर्ट करते हुए उन्हें खुश रहने को कहा. पिछले साल सुशांत के निधन के बाद रिया पर कई आरोप लगे. ये वक्त रिया के लिए बेहद मुश्क‍िल दौर रहा. लोगों ने रिया को काफी बुरा-भला कहा और उन्हें सजा देने की मांग की. हालांकि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में रिया को गिरफ्तार किया, जहां जेल में लगभग महीने भर काटने के बाद रिया को जमानत मिल गई. 

Advertisement

'चेहरे' से कर रहीं कमबैक 

जेल से निकलने के बाद कहा जा रहा था कि रिया का फिल्मी कर‍ियर अब खराब हो गया है. लेक‍िन पिछले दिनों रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में रिया की छोटी सी झलक दिखाई दी. चेहरे रिया की कमबैक मूवी है, पर इसमें उन्हें कितना स्पेस मिला है, यह देखना अभी बाकी है.  

 

Advertisement
Advertisement