scorecardresearch
 

कॉपीराइट के डर से रोहित शेट्टी ने रणवीर संग फिल्म का नाम सर्कस रखा? ऐसी है चर्चा

कुछ समय पहले ये खबर आई थी रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह संग फिल्म अंगूर बनाने जा रहे हैं. इसे संजीव कुमार की फिल्म अंगूर का ही रीमेक बताया जा रहा था. फिल्म में रणवीर को डबल रोल में रखा गया था.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी ने एक्टर रणवीर सिंह संग अपनी नई फिल्म सर्कस का ऐलान कर दिया है. फिल्म के ऐलान होने के बाद से इसे लेकर जबदस्त बज क्रिएट हो गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक बहस भी छिड़ गई है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि जिस फिल्म को अभी सर्कस बता ऐलान किया गया है, असल में उस फिल्म का नाम अंगूर रखा गया था.

रोहित ने कॉपीराइट के डर से फिल्म का नाम बदला?

कुछ समय पहले ये खबर आई थी रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह संग फिल्म अंगूर बनाने जा रहे हैं. इसे संजीव कुमार की फिल्म अंगूर का ही रीमेक बताया जा रहा था. फिल्म में रणवीर को डबल रोल में रखा गया था. लेकिन खबरों के मुताबिक फिल्म का नाम अंगूर रख कॉपीराइट का खतरा बढ़ गया था. रोहित शेट्टी अपनी नई फिल्म के साथ कोई भी ऐसा विवाद नहीं चाहते थे. ऐसे में फिल्म का नाम सर्कस रख दिया गया और इसे शेक्सपीयर के प्ले एरर्स ऑफ कॉमेडी से प्रेरित बताया गया.

वैसे एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक गुलजार अंगूर के रीमेक से खुश नहीं थे. उनकी नजरों में फिल्म का रीमेक बनाना उसे बर्बाद करने के समान है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से मेकर्स ने अपनी फिल्म का नाम अंगूर से बदल सर्कस रख लिया. लेकिन फिर इस बात पर बहस छिड़ गई है कि फिल्म का नाम अंगूर रखने से कॉपीराइट इशू कैसे हो सकता है. कहा जा रहा है कि अंगूर भी बिमल रॉय की दो दूनी चार की रीमेक थी. वहीं दोनों अंगूर और दो दूनी चार भी शेक्सपीयर के प्ले एरर्स ऑफ कॉमेडी से प्रेरित थीं. ऐसे में अब अगर रोहित भी अपनी फिल्म का नाम अंगूर ही रहने देते, तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

खैर सर्कस के जरिए रोहित, रणवीर संग तीसरी बार टीम अप करने जा रहे हैं. फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन और वरुण शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू कर दी जाएगी. वहीं फिल्म को अगले साल सर्दियों में रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement