scorecardresearch
 

काजोल की तकलीफें 'दोगुनी' करेंगी कृति सेनन, एक्ट्रेसेज ने मजेदार अंदाज में रिवील की 'दो पत्ती' की रिलीज डेट

'दो पत्ती' का अनाउंसमेंट वीडियो काजोल से शुरू होता है, जो नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में एक कॉप का रोल कर रही हैं. काजोल के सवालों में हेयर सैलून जाने और पैपराजी का भी जिक्र है. दूसरी तरफ कृति काजोल को ये कहकर छेड़ रही हैं कि वो पहली बार स्क्रीन पर कॉप बनी हैं.

Advertisement
X
'दो पत्ती' के वीडियो में कृति सेनन, काजोल
'दो पत्ती' के वीडियो में कृति सेनन, काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के लिए ये साल बहुत कमाल रहा है. 'क्रू' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी हिट्स में नजर आ चुकीं कृति अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. अब उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दो पत्ती' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को एक क्राइम थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें काजोल एक कॉप के रोल में हैं. 

शशांक चतुर्वेदी की इस फिल्म में कृति और काजोल के साथ एक्टर शाहीर शेख भी महत्पूर्ण रोल में हैं. फिल्म का टीजर पहले ही रिवील कर दिया गया था, लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई थी. अब मेकर्स ने 'दो पत्ती' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है और ये अनाउंसमेंट वीडियो काफी मजेदार है. 

'दो पत्ती' में काजोल (क्रेडिट: यूट्यूब/ नेटफ्लिक्स)

काजोल की तकलीफें दोगुनी करेंगी कृति
'दो पत्ती' का अनाउंसमेंट वीडियो काजोल से शुरू होता है, जो नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में एक कॉप का रोल कर रही हैं. वो एक रेस्टोरेंट में बैठीं कृति को सरप्राइज कर देती हैं और उनसे सवाल-जवाब करने लगती हैं. 

काजोल के सवालों में हेयर सैलून जाने और पैपराजी का भी जिक्र है. दूसरी तरफ कृति काजोल को ये कहकर छेड़ रही हैं कि वो पहली बार स्क्रीन पर कॉप बनी हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत मजेदार है और कॉमेडी भरे सवाल जवाब के बाद कुछ ऐसा होता है, जिसकी उम्मीद काजोल को तो क्या दर्शकों को भी नहीं होगी. 

Advertisement
'दो पत्ती' में कृति सेनन (क्रेडिट: यूट्यूब/ नेटफ्लिक्स)

डबल रोल कर रही हैं कृति?
कहानी में एक और किरदार की एंट्री होती हैं, जो कोई और नहीं बल्कि खुद कृति सेनन ही हैं. यानी डबल रोल! कृति, काजोल के आगे डायलॉग भी मारती हैं अब उनकी तकलीफें डबल होने वाली हैं. क्या ये 'दो पत्ती' में कृति के डबल रोल का हिंट है?! इसका एक और हिंट इस वीडियो के सोशल मीडिया कैप्शन में भी है. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अब होगा खेल शुरू, लेकिन इस कहानी के हैं दो पहलू.' 

'दो पत्ती' का ये वीडियो बताता है कि कृति और काजोल की फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. बता दें, बड़े पर्दे पर बाजीराव सिंघम का आइकॉनिक कॉप किरदार निभाने वाले अजय देवगन की पत्नी काजोल को कॉप के रोल में देखने के लिए फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं. जब उनके रोल की डिटेल्स सामने आईं तब इस फैक्ट को लेकर सोशल मीडिया की जनता ने काफी चुहलबाजी की थी. तो क्या आप भी 'दो पत्ती' में कॉप काजोल को कृति से निपटते देखने के लिए एक्साइटेड हैं?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement