वो कहते हैं ना अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के साथ ये मुहावरा इन दिनों बिल्कुल सटीक बैठ रहा है. गुटखा कंपनी के एड से तौबा करने वाले और इसे स्वस्थ भारत के लिए गलत काम बताने वाले खिलाड़ी कुमार ने जबसे विमल का इलायची एड किया है वे लोगों के निशाने पर हैं. माफी मांगने के बावजूद भी लोग उन्हें ट्रोल करना बंद नहीं कर रहे हैं. हद तो तब हो गई जब यूजर्स ने उनके माफीनामे पर ही सवाल खड़े कर दिए.
अक्षय कुमार को लेकर हो रहा ऐसा दावा
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गुरुवार को एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख फैंस से तंबाकू ब्रांड से जुड़ने के लिए माफी मांगी. लेकिन ये क्या, खिलाड़ी कुमार ये पोस्ट शेयर कर खुद ही फंस गए. अक्षय के माफीनामे में उनके द्वारा लिखी गई एक बात लोगों के नोटिस में आ गई. पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा है कि ''मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है और ना ही करूंगा....'' यूजर्स ने अक्षय कुमार की ये लाइन पकड़ ली. उनका कहना है कि खिलाड़ी कुमार का ये दावा गलत है. ऐसा साबित करते हुए लोगों ने एक्टर का एक पुराना एड शेयर किया है.
Since it is an honest clarification, I'd wish there was honesty in the statement Akki sir 🙏 pic.twitter.com/40g6GwcoWl
— BRIJWA SRK FAN (@BrijwaSRKman) April 20, 2022
जब खिलाड़ी कुमार ने किया सिगरेट का एड
आपको जानकर हैरानी होगी कि सालों पहले छपा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये प्रिंट एड सिगरेट का है. ये विज्ञापन देख लगता है खिलाड़ी कुमार तब अपने करियर के शुरुआती फेज में थे. तस्वीर में एक्टर सिगरेट अपने हाथ में लिए इसे प्रमोट कर रहे हैं. एक्टर के सालों पुराने एड का हवाला देते हुए लोगों का कहना है कि वे विमल इलायची एड से पहले तंबाकू को प्रमोट कर चुके हैं. तो ऐसे में एक्टर का ये दावा करना कि उन्होंने कभी ऐसे एड नहीं किए, यूजर्स को हजम नहीं हो रहा.
फीस ना लौटाने पर घिरे अक्षय
खैर, अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एड भी कर लिया. उसे हिट भी करा दिया. ट्रोल होने पर फैंस से माफी भी मांग ली, वो बात अलग है लोगों के रवैये और रिएक्शन से ऐसा लग नहीं रहा कि उन्होंने एक्टर को माफी दी है. लोग एड की फीस ना लौटाने और एड को बंद ना कराने पर अक्षय से नाराज हैं. उनका कहना है क्यों एक्टर अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं करते. वैसे कमाल की बात ये भी है कि इस विवादित एड में अक्षय कुमार के अलावा शाहरुख खान और अजय देवगन भी नजर आए, पर दोनों को छोड़ अक्षय पर ही सारा ठीकरा फूट रहा है.