बिग बॉस 16 से साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम का पत्ता साफ हो गया है. अर्चना गौतम को बिग बॉस ने शिव ठाकरे संग हिंसक होने पर घर से आउट कर दिया है. अर्चना के निष्कासन से फैंस निराश हैं. ट्विटर पर अर्चना को वापस बुलाने की मांग हो रही है. वे ट्रेंड कर रही हैं. अर्चना के सपोर्ट में एक्स बिग बॉस विनर गौहर खान ने ट्वीट किया है.
गौहर ने अर्चना को शो से निकालने के फैसले पर उठाए सवाल
गौहर खान ने अर्चना गौतम को शो से निकाले जाने पर सवाल उठाए हैं. उनके ट्वीट से जाहिर है कि वो इस एक्ट में शिव ठाकरे की भी गलती मानती हैं. गौहर के मुताबिक, शिव ने अर्चना को इस हद तक प्रवोक किया कि वो हिंसक हुईं. गौहर लिखती हैं- किसी का गला पकड़ना गलत है. बहुत बुरा है और दंडनीय है. लेकिन क्या मैं पूछ सकती हूं- जाति, संप्रदाय के बारे में बोलना गलत है, तो किसी की नेशनल पार्टी के सम्मानीय नेता के नाम को बार बार उछालना गलत नहीं है? दीदी दीदी कौन है? #provoked
Holding someone’s neck is bad ! Very bad ! N punishable ! But can I pls Ask jaati , sampraday , sect , ke baare mein bolna galat hai , toh kisi national party ke respected leader ke naam ko baar baar uchaalna galat nahi hai ????? Didi didi kaun hai ??? #provoked
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 10, 2022
अर्चना के रोते हुए क्लिप वायरल
गौहर खान के इस ट्वीट पर यूजर्स के मिले जुले रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं. कोई अर्चना को सपोर्ट कर रहा है तो कोई शिव को. ये दीदी कौन है जिसका नाम लेकर शिव ठाकरे ने अर्चना गौतम को चिढ़ाया, उसके बारे में भी लोग जानने के इच्छुक दिखे. दूसरी तरफ, अर्चना के फूट-फूटकर रोने के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. यूजर्स को अर्चना पर दया भी आ रही है. अर्चना ने शिव ठाकरे से उनका फैसला वापस लेने की कई बार मिन्नत की थी. मगर शिव ने अर्चना की एक नहीं सुनी. अर्चना ने शिव को सॉरी भी बोलने की कोशिश की. पर शिव उन्हें माफ करने के मूड में नहीं दिखे.
बिग बॉस में अर्चना और शिव की तगड़ी फाइट के बाद घर दो ग्रुप्स में बंट गया है. सौंदर्या, प्रियंका, गोरी नागोरी को अर्चना के जाने का दुख है. इस वीकेंड का वार शिव और अर्चना का मैटर सबसे बड़ा हाईलाइट होने वाला है. सभी जानना चाहते हैं सलमान खान इसपर कैसे रिएक्ट करेंगे. खबरें हैं कि अर्चना वीकेंड का वार में मौजूद रहेंगी. वहीं ये भी सुनने को मिला है वो शो में वापसी जरूर करेंगी.
Mujhe samjh nahi aa raha daya aani chahye ya nahi mujhe 😳 #bb16 #biggboss16 #archanagautam #shivthakare pic.twitter.com/FDr2OMlPHB
— Entertainment Wala (@ytentertainmet) November 10, 2022
शो में लौटेंगी अर्चना?