scorecardresearch
 
Advertisement

पटना साहिब: शत्रुघ्न सिन्हा की सीट, कायस्थ वोट तय करते हैं समीकरण

पटना साहिब: शत्रुघ्न सिन्हा की सीट, कायस्थ वोट तय करते हैं समीकरण

पटना साहिब बिहार की एक हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट है. ये क्षेत्र कायस्थ वोट बाहुल्य माना जाता है. यहां से सांसद हैं फिल्म अभिनेता और बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा. 2009 और 2014 में वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से उनका मतभेद जगजाहिर है. शत्रुघ्न सिन्हा ने 2014 के चुनाव में भोजपुरी फिल्म स्टार व कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल सिंह को 2 लाख 65 हजार वोटों से हराया था. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार परवीन अमानुल्ला चौथे स्थान पर रहीं. 2009 में कांग्रेस ने यहां से अभिनेता शेखर सुमन को उतारा था लेकिन बिहारी बाबू के जादू के आगे शेखर सुमन की एक नहीं चली. रामकृपाल यादव यहां से 2004 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन 2014 के चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए और पाटलीपुत्र सीट से जीतकर सांसद बने और मोदी सरकार में मंत्री भी बने. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर भी पटना साहिब सीट से 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1,641,976 वोटर हैं जिनमें 732,059 महिला और 909,917 पुरुष हैं.

Advertisement
Advertisement