10 साल तक पीएम रहने के बाद जब मनमोहन सिंह 7 रेस कोर्स रोड से विदा लेगें तो निशानी के तौर पर उनके साथ नये घर में क्या - क्य़ा जाएगा? सूत्रों की माने तो मनमोहन अपने साथ नए घर में कोई कीमती गिफ्ट लेकर नहीं जाएंगे. बताया जा रहा है कि 10 साल के दौरान अलग-अलग मुल्कों में मिली कीमती तोहफों को म्यूजियम भेजने की तैयारी है.