भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार ने हिरणकश्यप राक्षस का वध कर संसार को उसके आतंक से मुक्त किया था. ठीक उसी तरह भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद रूपी राक्षसों से देश को आजादी दिलाने की बड़ी चुनौती होगी नए पीएम के सामने.ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आखिर किसमें है दम जो इन सबसे लोगों को छुटकारा दिला पाएगा.