scorecardresearch
 

पूर्व BSP सांसद नरेंद्र कश्यप BJP में हुए शामिल

बसपा के पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ओम माथुर की उपस्थिति में कश्यप पार्टी में शामिल हो गए.

Advertisement
X
पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप
पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप

बसपा के पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ओम माथुर की उपस्थिति में कश्यप पार्टी में शामिल हो गए.

गौरतलब है कि पिछले साल अपनी बहू हिमांशी की हत्या के मामले में नरेद्र कश्यप गिरफ्तार हो गए थे. गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र कश्यप ने कहा था कि उन्होंने बहू के साथ कभी कुछ गलत नहीं किया है. हिमांशी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हुई थी.

हिमांशी का शव गाजियाबाद में उनके घर के बाथरूम से मिला था. नरेंद्र कश्यप और उनके बेटे के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज है. बसपा ने अपनी छवि को दागदार होने से बचाने के लिए कश्यप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वह लंबे समय से सपा या भाजपा में जाने की कोश‍िश कर रहे थे.

Advertisement

2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद बीजेपी ने पार्टी की इमेज की चिंता छोड़ चुनाव जीतने पर ज्यादा जोर दिया है. यही कारण है कि पिछले ढाई सालों में कई दूसरे दल के नेताओं की पार्टी में एंट्री हुई है. यूपी की तरह ही उत्तराखंड में भी विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत समेत 11 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे जिसमें से अधिकतर विधायकों पर भ्रष्टाचार से लेकर अन्य कई गंभीर आरोप थे. यह साफ दर्शाता है कि बीजेपी चुनावों को जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाने पर उतर आई है.

Advertisement
Advertisement