Lucknow Vidhan Sabha Chunav Results 2022 : लखनऊ जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. यहां 7 सीटों पर BJP ने जीत दर्ज की है. 2 सीटें सपा के खाते में गई हैं. चौथे चरण में यहां 54.98% मतदान हुआ था. कैंट विधानसभा सीट आजादी के बाद शुरुआती साल में कांग्रेस का गढ़ रही है. इस विधानसभा सीट से 1957 में कांग्रेस के श्याम मनोहर मिश्रा, 1962 में कांग्रेस के बालक राम वैश्य, 1974 में कांग्रेस के चरण सिंह, साल 1980, 1985 और 1989 में कांग्रेस की प्रेमवती तिवारी और 2012 में कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीती थीं.
लखनऊ जिले की विधानसभा सीटों का हाल
लखनऊ पूर्व
लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में इस बार 14 उम्मीदवार मैदान में रहे. इनमें 12 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. समाजवादी पार्टी ने यहां से अनुराग सिंह भदौरिया पर दांव खेला. वहीं भाजपा ने आशुतोष टंडन गोपाल जी को चुनाव मैदान में उतारा. बसपा से आशीष कुमार सिन्हा और कांग्रेस से मनोज तिवारी ने किस्मत आजमाई. लखनऊ पूर्व सीट से भाजपा के आशुतोष टंडन ने जीत हासिल की है. आशुतोष को 151994 वोट मिले. वहीं सपा के अनुराग सिंह भदौरिया को 83362 वोट हासिल हुए.
लखनऊ मध्य
लखनऊ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 12 पुरुष और 1 महिला हैं. भाजपा ने यहां से रजनीश कुमार गुप्ता पर दांव खेला. वहीं समाजवादी पार्टी से रविदास मेहरोत्रा ने किस्मत आजमाई. बसपा से आशीष चंद्रा और कांग्रेस से सदफ जफर को मैदान में उतारा गया. लखनऊ मध्य सीट से समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा ने जीत हासिल की है. रविदास को 104118 वोट मिले. वहीं भाजपा के रजनीश कुमार गुप्ता को 93196 वोट मिले.
लखनऊ कैंट
लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र जिले में सबसे अहम सीट मानी जा रही है. यहां 11 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने ब्रजेश पाठक पर दांव खेला. वहीं कांग्रेस ने दिलप्रीत सिंह विर्क को मैदान में उतारा. समाजवादी पार्टी से सुरेंद्र सिंह गांधी और बसपा से अनिल पांडेय ने चुनाव लड़ा. लखनऊ कैंट से भाजपा के ब्रजेश पाठक ने जीत दर्ज की है. ब्रजेश को 107547 वोट मिले. वहीं सपा के सुरेंद्र सिंह गांधी को 67952 वोट मिले.
लखनऊ उत्तर
लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार चुनावी समर में थे. इनमें 11 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. भाजपा ने यहां से डॉ. नीरज वोरा को मैदान में उतारा. वहीं सपा ने पूजा शुक्ला पर दांव खेला. कांग्रेस से अजय कुमार श्रीवास्तव तो मोहम्मद सरवर मलिक मैदान में थे. लखनऊ उत्तर से भाजपा के डॉ. नीरज वोरा ने जीत हासिल की है. नीरज को 138512 वोट मिले. वहीं सपा की पूजा शुक्ला को 104527 वोट मिले.
लखनऊ पश्चिम
लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवारों अपनी किस्मत आजमाई. इनमें 8 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. सपा ने इस सीट से अरमान खान को उतारा, भाजपा ने अंजनी कुमार श्रीवास्तव पर दांव खेला. कांग्रेस से शहाना सिदृीकी तो बसपा से कायम रज़ा खान ने किस्मत आजमाई. लखनऊ पश्चिम सीट पर सपा के अरमान खान ने जीत हासिल की है. यहां अरमान खान को 123840 वोट मिले. वहीं भाजपा के अंजनी कुमार श्रीवास्तव को 115766 वोट मिले हैं.
सरोजनीनगर
सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 14 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से बीजेपी ने राजेश्वर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा पर दांव खेला. कांग्रेस ने रूद्र दमन सिंह और बसपा ने मोहम्मद जलीस खान को चुनाव लड़वाया. लखनऊ में सरोजनीनगर से भारतीय जनता पार्टी के राजेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की है. राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्रा को हराया है.
बख्शी का तालाब
बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में इस बार 12 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां भाजपा ने योगेश शुक्ला पर दांव खेला. वहीं समाजवादी पार्टी ने गोमती यादव को उतारा. बसपा की बात करें तो पार्टी ने सलाउद्दीन, तो कांग्रेस ने ललन कुमार को चुनाव लड़वाया. बख्शी का तालाब सीट से भाजपा के योगेश शुक्ला ने जीत दर्ज की है. योगेश को 147389 वोट मिले. वहीं सपा के गोमती यादव को 119560 वोट मिले.
मलिहाबाद
मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इनमें 8 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. भाजपा ने यहां से जय देवी को चुनाव में उतारा. वहीं सपा से सुरेंद्र कुमार मैदान में थे. बसपा से जगदीश तो कांग्रेस से इंदल कुमार किस्मत आजमा रहे थे. मलिहाबाद सीट से भाजपा की जयदेवी जीती हैं. जयदेवी को 106266 वोट मिले. वहीं सपा के सुरेंद्र कुमार को 98380 वोट मिले.
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार मैदान में रहे. इनमें 9 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. सपा से सुशीला सरोज किस्मत आजमा रही थीं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अमरेश कुमार को मैदान में उतारा. बसपा ने देवेंद्र कुमार पर दांव खेला तो कांग्रेस ने ममता चौधरी को चुनावी समर में उतारा. मोहनलालगंज में भाजपा के अमरेश कुमार जीते हैं. यहां अमरेश को 106924 वोट मिले. वहीं सपा की सुशीला सरोज को 90188 वोट मिल सके.
यह भी पढ़ेंः