scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी मंत्रिमंडल का शपथग्रहण पूरा, अभी विभागों का बंटवारा बाकी

aajtak.in | 03 जून 2019, 7:57 AM IST

नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर राष्ट्रपति भवन परिसर में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ली. नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ली.

8:59 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
प्रताप चंद्र सारंगी, कैलाश चौधरी और देबाश्री चौधरी ने भी केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुल 57 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
8:54 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
जालंधर के पूर्व डिप्टी कमिश्नर सोम प्रकाश और रामेश्वर तेली को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इनको केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है.
8:50 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
अनुराग सिंह ठाकुर,  सुरेश आंगड़ी, नित्यानंद राय, रतन  लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह सारुता ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही ये सभी मोदी सरकार में शामिल हो गए.
8:35 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, साध्वी निरंजन ज्योति,  बाबुल सुप्रियो, संजीव कुमार बालियान, संजय शामराव धोत्रे ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. अब तक 47 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं.
Advertisement
8:25 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, राव साहेब दानवे और जी कृष्ण रेड्डी ने भी केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली.
8:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
किरेन रिजिजू, मनसुख मांडवीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
8:12 PM (6 वर्ष पहले)

प्रहलाद पटेल और हरदीप सिंह पुरी भी बने मंत्री

Posted by :- Ram Krishna
प्रहलाद पटेल और आरके सिंह ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. हरदीप सिंह पुरी ने फिर से मंत्री पद की शपथ ली. पिछली बार हरदीप पुरी को आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री बनाया गया था.
7:52 PM (6 वर्ष पहले)

जारी है मंत्रियों की शपथ...

Posted by :- Mohit Grover
मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अरविंद सावंत, महेंद्र नाथ पांडेय, गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा, राव इंद्रजीत सिंह, संतोष गंगवार ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
7:35 PM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Mohit Grover
स्मृति ईरानी ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ. इस बार उन्होंने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मात दी है. डॉ. हर्षवर्धन ने भी केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली.
Advertisement
7:29 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:28 PM (6 वर्ष पहले)

जयशंकर ने भी ली शपथ...

Posted by :- Mohit Grover
पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा ने भी ली शपथ.
7:27 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:24 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:23 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ ऐसे ली नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ...

Posted by :- Mohit Grover



Advertisement
7:22 PM (6 वर्ष पहले)

जारी है शपथ ग्रहण समारोह...

Posted by :- Mohit Grover
सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, हरसिमरत कौर, थावरचंद गहलोत, ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
7:19 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:18 PM (6 वर्ष पहले)

हीराबेन ने भी देखा नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह...

Posted by :- Mohit Grover
नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने भी अपने घर पर शपथ ग्रहण समारोह देखा.


7:14 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:11 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह और राजनाथ ने भी ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Mohit Grover
राजनाथ सिंह, अमित शाह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.


Advertisement
7:09 PM (6 वर्ष पहले)

फिर एक बार नरेंद्र मोदी सरकार

Posted by :- Mohit Grover
नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


7:02 PM (6 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिसर में पहुंचे थोड़ी देर में शपथ

Posted by :- Mohit Grover
7:01 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



6:57 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो और कवर पिक्चर बदल ली है.
6:54 PM (6 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण में पहुंची मणिकर्णिका

Posted by :- Mohit Grover
बॉलीवुड सुपरस्टार कंगना रनौत भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं.
Advertisement
6:48 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



6:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



6:41 PM (6 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति भवन भी पहुंचे राहुल गांधी-सुषमा स्वराज

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, अनुप्रिया पटेल, नीतीश कुमार, सुषमा स्वराज समेत कई बड़े नेता राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. सुषमा स्वराज दर्शक दीर्घा में बैठी हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगी.
6:34 PM (6 वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राष्ट्रपति भवन पहुंचे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी पहुंचे.
6:33 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



Advertisement
6:28 PM (6 वर्ष पहले)

लगातार पहुंच रहे हैं दिग्गज...

Posted by :- Mohit Grover
सुपरस्टार रजनीकांत, आशा भोंसले, पीयूष गोयल समेत बड़े नेता शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, BJP दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
6:22 PM (6 वर्ष पहले)

पहुंच रहे हैं VIP मेहमान...

Posted by :- Mohit Grover
रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, धार्मिक गुरू सद्गुरू राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, भूपेंद्र यादव, राजनाथ सिंह, गिरिराज सिंह भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. धार्मिक गुरु रामभद्राचार्य भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
6:16 PM (6 वर्ष पहले)

शपथ से पहले ही शुरू हुआ विवाद!

Posted by :- Mohit Grover
बिहार में बीजेपी की साथी जेडीयू के सरकार में शामिल होने पर सस्पेंस है. जेडीयू की मांग थी कि उनके कोटे से तीन मंत्री होने चाहिए, लेकिन बीजेपी की तरफ से उन्हें 1 ही मंत्री पद दिया गया. तो वहीं यूपी में बीजेपी की साथी अपना दल भी इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं होगी. अनुप्रिया पटेल को कोई फोन नहीं पहुंचा है. दूसरी तरफ सुषमा स्वराज के मंत्री बनने पर सस्पेंस है. वह शाम को पीएम आवास पर चाय पर चर्चा में नहीं पहुंची तो वहीं अभी तक वह अपने घर पर ही हैं. 
6:07 PM (6 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति भवन पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover

BJP अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. उनके साथ भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं. अमित शाह ने यहां सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मुलाकात की. अमित शाह आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

6:00 PM (6 वर्ष पहले)

अरुण जेटली नहीं होंगे शामिल

Posted by :- Mohit Grover

अरुण जेटली राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. उनकी पत्नी, बेटे और बेटी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंच गए हैं.




Advertisement
5:53 PM (6 वर्ष पहले)

पहुंचना शुरू हो गए मोदी के मेहमान...

Posted by :- Mohit Grover
बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र , रविशंकर प्रसाद, केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.
5:48 PM (6 वर्ष पहले)

शुरू हो गया काउंटडाउन...

Posted by :- Mohit Grover

शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राष्ट्रपति भवन के परिसर में मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिजनेसमैन रतन टाटा के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच गई हैं.

5:11 PM (6 वर्ष पहले)

CCS में भी शामिल होंगे अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover

अगर अमित शाह वित्त मंत्री बनते हैं, तो वह कैबिनेट सुरक्षा समिति का भी हिस्सा बन सकते हैं. इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होते हैं.

5:03 PM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover
शपथ ग्रहण में शामिल होने से पहले अमित शाह PM मोदी के आवास पर पहुंचे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री सभी  भावी मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं.
4:47 PM (6 वर्ष पहले)

वित्त मंत्री बनेंगे अमित शाह!

Posted by :- Mohit Grover

सूत्रों की मानें तो अमित शाह केंद्रीय कैबिनेट में वित्त मंत्री की भूमिका निभा सकते हैं. उनकी जगह जेपी नड्डा बीजेपी के प्रमुख बन सकते हैं.

Advertisement
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह बनेंगे मोदी के मंत्री

Posted by :- Mohit Grover
गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी ने ट्वीट कर अमित शाह को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी. ऐसे में उनके ट्वीट के बाद से कयास तेज हो गए हैं कि अमित शाह केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं.


4:34 PM (6 वर्ष पहले)

PM आवास पर पहुंचने लगे हैं भावी मंत्री

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भावी मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. PM आवास पर नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. शाम सात बजे से राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होना है.
4:07 PM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में मंत्रियों को मिलेगा नमो मंत्र

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण शाम 7 बजे होना है. लेकिन उससे पहले पीएम सभी भावी मंत्रियों संग चाय पर चर्चा करेंगे. शाम 4.30 बजे सभी मंत्री PM आवास पर पहुंचेंगे.
3:26 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल.


3:20 PM (6 वर्ष पहले)

शाम सात बजे से मोदी राज 2

Posted by :- Mohit Grover
शाम 7 बजे  मोदी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. अभी तक 40 से अधिक नेताओं के पास मंत्री पद के लिए फोन आ चुके हैं.
Advertisement
2:10 PM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी से मिलने पहुंचे यूपी सीएम योगी

Posted by :- Mohit Grover

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. यूपी से भी कई सांसद मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन रहे हैं.

2:01 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

इस खबर में पढ़ें शपथ के लिए अभी तक किसको आया फोन...

लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों के साथ मोदी आज शाम 4.30 बजे बैठक कर सकते हैं.

12:48 PM (6 वर्ष पहले)

इन मंत्रियों को पहुंच रहा फोन...

Posted by :- Mohit Grover

अर्जुनराम मेघवाल

जितेंद्र सिंह

रामदास अठावले

धर्मेंद्र प्रधान

रविशंकर प्रसाद

बाबुल सुप्रियो

सदानंद गौड़ा

मुख्तार अब्बास नकवी

जी किशन रेड्डी

निर्मला सीतारमण

पीयूष गोयल

स्मृति ईरानी

कृष्ण पाल गुर्जर

सुरेश अंगादि

किरण रिजिजू

साध्वी निरंजन ज्योति

प्रह्लाद जोशी

संतोष गंगवार

राव इंद्रजीत

मनसुख मंडाविया

रमेश पोखरियाल निशंक

पुरुषोत्तम रुपाला

 

12:48 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह से मिलने पहुंचे पीयूष गोयल

Posted by :- Mohit Grover
संभावित मंत्रियों के पास लगातार फोन जा रहा है. इस बीच पीयूष गोयल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.
12:19 PM (6 वर्ष पहले)

बजने लगी है फोन की घंटी...

Posted by :- Mohit Grover
नरेंद्र मोदी कैबिनेट की तस्वीर साफ होने लगी है. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों को फोन पहुंचने लगा है. अभी तक अर्जुन मेघवाल, रामदास अठावले, मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद को फोन कॉल पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
Advertisement
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

मंत्रियों के साथ मोदी करेंगे चाय पर चर्चा

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे सभी संभावित मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम इस चाय पर चर्चा में मंत्रियों को अपना एजेंडा समझा सकते हैं. जो नेता आज मंत्री पद की शपथ लेंगे उनको अभी से फोन जाना शुरू हो गया है. सभी से कहा जा रहा है कि आप साढ़े चार बजे पीएम आवास पर पहुंचे.
11:53 AM (6 वर्ष पहले)

अब भूपेंद्र यादव से मिल रहे हैं अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover
BJP के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दोनों की ये मुलाकात PM मोदी से मिलने के बाद हो रही है.
11:38 AM (6 वर्ष पहले)

खत्म हुई मोदी-शाह की बैठक

Posted by :- Mohit Grover
अमित शाह और पीएम मोदी के बीच जारी बैठक खत्म हो गई है. अमित शाह पीएम आवास से निकल अपने आवास पर पहुंच गए हैं.
10:25 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंची बीजेपी कार्यकर्ताओं की ट्रेन

Posted by :- Mohit Grover
बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारजन आज नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. वह जिस ट्रेन से आ रहे हैं, वह गुरुवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची.
10:18 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के शामिल नहीं होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह.
Advertisement
10:12 AM (6 वर्ष पहले)

6000 मेहमान, राष्ट्रपति भवन का फोरकोर्ट, ऐसी है मोदी के भव्य शपथ ग्रहण की तैयारियां

Posted by :- Mohit Grover

नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें 6000 मेहमान शामिल होंगे. शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे. यह समारोह करीब 90 मिनट चलेगा. बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को खास तौर पर न्योता दिया गया है. इसके अलावा फिल्म, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

पूरी खबर पढ़ें... 6000 मेहमान, राष्ट्रपति भवन का फोरकोर्ट, ऐसी है मोदी के भव्य शपथ ग्रहण की तैयारियां

10:11 AM (6 वर्ष पहले)

शपथ से पहले मोदी का नमन, बापू-अटल-शहीदों के सामने PM ने झुकाया सिर

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होना है, उससे पहले आज सुबह नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. PM सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को नमन किया.

पूरी खबर पढ़ें.. शपथ से पहले मोदी का नमन, बापू-अटल-शहीदों के सामने PM ने झुकाया सिर

10:05 AM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बीच जारी है मंथन

Posted by :- Mohit Grover
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल पर अभी भी मंथन जारी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं. पिछले दो दिनों से लगातार दोनों नेताओं के बीच मंथन चल रहा है.
9:49 AM (6 वर्ष पहले)

शिवसेना से अरविंद सावंत हो सकते हैं मंत्री

Posted by :- Mohit Grover



9:21 AM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी ने ट्वीट करके स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

Posted by :- Vishal Kasaudhan
अटल समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने लिखा, 'हम हर पल प्यारे अटल जी को याद करते हैं. उन्हें यह देखकर बहुत खुशी होगी कि बीजेपी को लोगों की सेवा करने का इतना अच्छा मौका मिला है. अटलजी के जीवन और कार्य से प्रेरित होकर हम सुशासन और लोगों के जीवन को बदलने का प्रयास करेंगे.' 
Advertisement
9:04 AM (6 वर्ष पहले)

संतोष गंगवार बनेंगे प्रोटेम स्पीकर

Posted by :- Mohit Grover

बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनेंगे. वह नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर उसे बनाया जाता है, जो सबसे वरिष्ठ सांसद होता है. संतोष गंगवार आठवीं बार सांसद बने हैं.

8:40 AM (6 वर्ष पहले)

कौन बनेगा मंत्री?

Posted by :- Mohit Grover
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अब 12 घंटे से भी कम का समय बचा है. लेकिन उनकी टीम में कौन होगा, ये तय नहीं हुआ है. सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं.
8:29 AM (6 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री

Posted by :- Mohit Grover



7:43 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:29 AM (6 वर्ष पहले)

वॉर मेमोरियरल पहुंचे PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover
राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाने के बाद नरेंद्र मोदी अब वॉर मेमोरियल पहुंचे हैं. यहां पर पीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद हैं.
Advertisement
7:25 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:17 AM (6 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover



7:16 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ यूं मोदी ने किया बापू को नमन...

Posted by :- Mohit Grover



7:13 AM (6 वर्ष पहले)

अटल बिहारी वाजपेयी को PM ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover
महात्मा गांधी को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव अटल समाधि स्थल पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. यहां पर उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे.
7:10 AM (6 वर्ष पहले)

राजघाट पहुंच PM मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर बापू को नमन किया.


Advertisement
6:47 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

Posted by :- Devang Gautam
6:24 AM (6 वर्ष पहले)

अटल स्थल पहुंच रहे बीजेपी सांसद

Posted by :- Devang Gautam
अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर बीजेपी के सांसद पहुंचने लगे हैं. पीएम मोदी सुबह 7.30 बजे अटल स्थल पर पहुंचेंगे.
5:04 AM (6 वर्ष पहले)

सोनिया और राहुल गांधी भी होंगे शामिल

Posted by :- Devang Gautam
मोदी सरकार के शपथग्रहण समारोह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी शिरकत करेंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मौके पर शामिल नहीं होंगी.

5:04 AM (6 वर्ष पहले)

शपथ से पहले अटल समाधि जाएंगे पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले सुबह ही अटल समाधि पर जाएंगे. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे. अटल समाधि पर माथा टेकने के बाद शाम को 7 बजे मोदी देश के प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे.

5:03 AM (6 वर्ष पहले)

शाम 7 बजे लेंगे शपथ

Posted by :- Devang Gautam
तेज गर्मी को देखते हुए शपथग्रहण कार्यक्रम का वक्त शाम 7 बजे रखा गया है. मेहमानों की संख्या को देखते हुए इस बार भी शपथग्रहण राष्ट्रपति भवन के फोर कोर्ट में होगा. मेहमानों के बैठने का इंतजाम भी तय कर दिया गया है. मुख्यद्वार के दाहिनी तरफ शपथग्रहण का मंच होगा. मंच के सामने पहली कतार में बाहरी देशों के प्रमुखों को बिठाने की व्यवस्था है. देश के वीआईपी मेहमान भी पहली कतार में बैठेंगे. पीछे की कतारों में बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं की जगह होगी.
Advertisement
5:03 AM (6 वर्ष पहले)

पत्नी और बेटे आदित्य के साथ समारोह में पहुंच सकते हैं उद्धव ठाकरे

Posted by :- Devang Gautam
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. शिवसेना इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है. शिवसेना के लोकसभा में कुल 18 सांसद हैं, और तीन सदस्य राज्यसभा में हैं.
5:02 AM (6 वर्ष पहले)

राजधानी में सुरक्षा कड़ी, 10 हजार जवान तैनात

Posted by :- Devang Gautam
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए दिल्ली पुलिस एवं सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण जगहों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है और महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement