scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Polls 2024 LIVE Updates: '...खुद खाएं सोने-चांदी की थाली में, जनता को दें टूटी थाली में', BJP पर प्रियंका गांधी का तंज

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 अप्रैल 2024, 11:46 PM IST

ऐसे समय जब लोकसभा चुनाव के पहले फेज को महज चार दिन बचे हैं, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. दोनों ही पार्टियों के नेताओं का फोकस अब ज्यादा से ज्यादा रैलियां और जनसभाएं करने पर है.

प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज से ठीक 4 दिन बाद 19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान होना है. ये सीटें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आती हैं.

इन 102 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत मिली थी. उसके बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को 24 और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. इस बार यह देखना रोचक होगा कि इन 102 सीटों में से किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आती हैं. इसके बाद 6 और चरणों में मतदान होना है.

पहले चरण के मतदान से पहले सियासी उठापटक काफी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं. इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर हमले करने का क्रम भी जारी है. तो आइए आपको बताते हैं कि सोमवार (15 अप्रैल) को देशभर में क्या बड़े सियासी उठापटक हुए.

11:13 PM (एक वर्ष पहले)

बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह

Posted by :- Yogesh

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह जौनपुर से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह अभी जेल में हैं और उनकी पत्नी ने सोमवार को ऐलान कर दिया है कि वह बसपा की प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में उतरेंगी. बीएसपी सुप्रीमो मायावती मंगलवार को इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं.

8:12 PM (एक वर्ष पहले)

वोटर्स को धमकाने के लिए बीजेपी ने TMC विधायक हमीदुल रहमान के खिलाफ ECI से की शिकायत

Posted by :- Yogesh

पश्चिम बंगाल में चोपड़ा के मतदाताओं को धमकाने के लिए बीजेपी ने टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान के खिलाफ ECI से शिकायत की. उन्होंने रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही, पुलिस पर्यवेक्षकों और सीएपीएफ को चुनाव खत्म होने के 3 महीने बाद तक राज्य के संवेदनशील हिस्सों में रहने के निर्देश देने की भी मांग की है.

7:48 PM (एक वर्ष पहले)

मैनपुरी : कल 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगी सांसद डिंपल यादव, अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद

Posted by :- Yogesh

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव कल 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगी. कल सुबह 11 बजे मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंच कर डिंपल यादव नामांकन दाखिल करेंगी. डिंपल यादव के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.

5:17 PM (एक वर्ष पहले)

खुद खाएं सोने-चांदी की थाली में, जनता को दें टूटी थाली में : BJP पर प्रियंका गांधी का तंज

Posted by :- Yogesh

दौसा के बांदीकुई में प्रियंका गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, 'सबसे चंदा लिया, काले धन का राग अलापते थे, कितना काला धन चंदा में ले लिया.' उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कविता भी सुनाई, 'चंदा मामा दूर के, खूब खाएं पूर के... खुद खाएं सोने-चांदी की थाली में, जनता को दें टूटी थाली में'.

Advertisement
4:29 PM (एक वर्ष पहले)

PM और CEC के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर

Posted by :- Yogesh

पीलीभीत में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रधानमंत्री के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

3:43 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के एक बड़े नेता UP में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत नहीं बचा पा रहे : राहुल गांधी पर PM मोदी का तंज

Posted by :- Yogesh

केरल के पलक्कड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक बड़े नेता जिनको यूपी में अपनी खानदानी सीट पर अपनी इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है, उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है. कांग्रेस के युवराज केरल के लोगों से वोट तो मांगेगे लेकिन आपके हक में, आपके मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे.

3:29 PM (एक वर्ष पहले)

'प्रलोभन-मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के मानक निर्देशों का हिस्सा', राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग पर बोला ECI

Posted by :- Yogesh

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टरों की चेकिंग मानक निर्देशों का हिस्सा है ताकि प्रलोभन-मुक्त मतदान सुनिश्चित किया जा सके. चुनावों से पहले, ECI की ओर से सभी डीएम/एसपी/प्रवर्तन एजेंसियों को हवाई क्षेत्रों/हेलीपैडों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया था. इस तरह की तलाशी देश भर में सार्वजनिक और निजी दोनों हवाई क्षेत्रों में हो रही है.

12:31 PM (एक वर्ष पहले)

प्रतिबंधित संगठन की शाखा संग कांग्रेस का समझौता: PM

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के अलाथुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कह,'कांग्रेस के एक बड़े जिनको यूपी में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है. चुनाव जीतने के लिए यहां कांग्रेस ने उस संगठन की राजनीतिक शाखा से बेकडोर समझौता किया है, जिसे देश विरोधी प्रवृत्ति के लिए देश में प्रतिबंधित किया गया है.

11:05 AM (एक वर्ष पहले)

कन्हैया को नहीं किया जा रहा स्वीकार: मनोज तिवारी

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा,'लोकतंत्र में सभी का स्वागत है. हम तैयारी कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है. उन्हें राष्ट्र, सेना और संस्कृति का सम्मान करने वाला कोई व्यक्ति नहीं मिला. इससे AAP और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता निराश हैं. पूर्वांचली स्वाभिमानी हैं, वह कभी भी सेना और देश को गाली नहीं देते. कन्हैया की उम्मीदवारी ने कांग्रेस आलाकमान की मानसिकता को दर्शाया है. उन्हें कोई स्वीकार नहीं कर रहा है.

Advertisement
8:22 AM (एक वर्ष पहले)

केरल और तमिलनाडु में राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की रैलियों को भी संबोधित करेंगे. 

राहुल गांधी के चुनावी दौरे का शेड्यूल

9:30 बजे: तमिलनाडु के थलूर और नीलगिरि में चाय बागान के श्रमिकों के साथ बातचीत.

10:15 बजे: केरल के वायनाड में असेम्प्शन हॉस्पिटल से कोट्टाकुन्नू और सुल्तान बाथरी टाउन में जनसंपर्क अभियान.

11:15 बजे: वायनाड के थजेनगाडी- अनासवारा जंक्शन और पुलपल्ली में जनसंपर्क अभियान.

12:15 बजे: वायनाड के सेंचुरी टेक्सटाइल्स से गांधी पार्क तक जनसंपर्क अभियान.

1 बजे: वायनाड के बिशप हाउस और मनंतवाडी में जनसंपर्क अभियान.

1:30 बजे: वायनाड के इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च, मननथावाडी का दौरा.

3:15 बजे: वायनाड के वेल्लामुंडा- पुलिंजल जंक्शन से स्कूल जंक्शन तक जनसंपर्क.

4 बजे: वायनाड के पदिंजरथरा - इंडियन ऑयल पंप से कलपेट्टा रोड जंक्शन में दौरा.

6:45 बजे: कोझिकोड बीच पर सार्वजनिक बैठक.

8:12 AM (एक वर्ष पहले)

केरल-तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी दोपहर 11 से 12 बजे तक त्रिशूर में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.15 बजे से 3.15 बजे तक पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में रैली करेंगे. शाम 4.15 बजे से 5.15 बजे तक प्रधानमंत्री तिरुनेलवेली में सार्वजनिक बैठक करेंगे.

Advertisement
Advertisement