चांदनी चौक लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने शनिवार को डीसी ऑफिस अलीपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जेपी अग्रवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में कांग्रेस और AAP कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल इससे पहले दो बार चांदनी चौक सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल से है.
दो बार से जीत रही बीजेपी
जेपी अग्रवाल के नामांकन में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन जैसे वरिष्ठ AAP नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के झंडे सामूहिक रूप से लहराते नजर आए. पिछले दो बार से बीजेपी इस सीट पर जीत रही है और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन पिछले 10 साल से चांदनी चौक का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. लेकिन इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प है.
'हम दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेंगे'
इंडिया टुडे से बात करते हुए जेपी अग्रवाल ने कहा, 'हम सभी सात सीटें जीत रहे हैं. चांदनी चौक के सभी मुद्दों को हम संसद में उठाएंगे.' बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'अतीत में बीजेपी के किसी भी नेता ने चांदनी चौक की बात नहीं की.' पिछले चुनाव में डॉ. हर्ष वर्धन को 5,19,055 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे जेपी अग्रवाल को 2,90,910 और AAP के पंकज गुप्ता को 1,44,551 वोट मिले थे.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया ब्लॉक के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इसी कड़ी में AAP राजधानी की 4 लोकसभा सीटों तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
'इंडिया' ब्लॉक के उम्मीदवार
कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट
बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली से कमरजीत सेहरावत, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चांदोलिया को टिकट दिया है.