scorecardresearch
 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कोपरगांव सीट पर सुलझा विवाद, कोल्हे परिवार ने अमित शाह से की मुलाकात

महायुति गठबंधन में कई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर विवाद है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि मंगलवार को स्नेहलता कोल्हे और उनका बेटा विवेक ने दिल्ली में गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोपरगांव सीट पर पैदा हुए विवाद को सुलझा लिया गया है.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह, देवेद्र फडणवीस, स्नेहलता और विवेक कोल्हे.
गृह मंत्री अमित शाह, देवेद्र फडणवीस, स्नेहलता और विवेक कोल्हे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पर काबिज महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है. हालांकि, बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) ने अपनी-अपनी लिस्ट जारी कर कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर अब मतभेद भी शुरू हो गया है.

बताया जा रहा है कि इस मतभेद के मद्देनजर डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस बैठक में उनके सामने कोरपगांव का मामला उठाया गया, जिसको लेकर बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) के बीच मतभेद है. 

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ स्नेहलता कोल्हे और उनका बेटा विवेक भी मौजूद था. विवेक कोपरगांव से टिकट मांग रहे थे, लेकिन अजित पवार ने इस सीट से आशुतोष काले को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं, कोल्हे परिवार को अमित शाह ने आश्वासन दिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि ये मामले सुलझ गया है.

NCP (अजित पवार) गुट ने जारी की पहली लिस्ट

वहीं, बीजेपी और शिवसेना के बाद बुधवार दोपहर को एनसीपी अजित पवार गुट ने अपनी पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अजित पवार ने अपने ज्यादातर मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है. हालांकि, इस लिस्ट में नवाब मलिक और सना मलिक का नाम नहीं है. जबकि अजित पवार खुद बारामती सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Advertisement

महायुति में बना सीट शेयरिंग पर बात!

सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. अभी तक महायुति में बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अब तक सिर्फ 45 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement