हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. दोनों ही राज्यों के जो रुझान आ रहे हैं वो इंडिया ब्लॉक के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. हरियाणा में जहां कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े पर पहुंच गई, वहीं जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है.
शुरुआती रूझान आने के साथ ही कांग्रेस में जश्न की तैयारी हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में लड्डू और जलेबी बांटे. कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने पार्टी दफ्तर के बाहर जलेबी और लड्डू बांटे. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्होंने जीत के जश्न के लिए लड्डुओं के साथ ही जलेबी का भी आर्डर दिया हुआ है.
गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई, जिनकी जलेबी काफी मशहूर हैं, उन्हें जलेबी का आर्डर दिया गया है. दरअसल हरियाणा चुनाव के दौरान जलेबी की खूब चर्चा हुई थी. हरियाणा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान को बीजेपी की ओर से काफी ट्रोल किया गया था.
गोहाना में आयोजित जनसभा में उन्होंने हलवाई मातुराम की दुकान की जलेबी का स्वाद चखा था और कहा था कि यह उनके जीवन की सबसे बेहतरीन जलेबी है. राहुल ने कहा था कि अगर यह जलेबी देश-विदेश में भेजी जाए, तो शायद इस दुकान को फैक्ट्री में बदलना पड़े और हजारों लोगों को रोजगार मिल जाए. उनका यह जलेबी वाला बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.