scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar election 2025 LIVE: 'ये नौकरी के बदले जमीन लिखवा लेते थे...', औरंगाबाद की रैली में पीएम मोदी का RJD पर वार

aajtak.in | 07 नवंबर 2025, 4:11 PM IST

Bihar Assembly Election News Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब चरम पर है. पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान के बाद अब सभी की नजरें 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण पर हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां की.

राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: Reuters) राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: Reuters)

Bihar Assembly Election: बिहार में चुनावी माहौल अपने चरम पर है. पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है जिसमें राज्य की 121 सीटों पर मतदान हुआ. अब सभी की निगाहें दूसरे चरण की वोटिंग पर हैं, जो 11 नवंबर को होगी. 

दूसरे चरण से पहले प्रचार का शोर चरम पर है. आज बिहार की सियासी सरज़मीं पर दो बड़े नेताओं का आमना-सामना होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों ही राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांका में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी सभाओं में बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटने की उम्मीद है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाएं किया. प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

पहले चरण की वोटिंग के बाद अब बिहार का चुनाव नए मोड़ पर पहुंच चुका है. जहां एनडीए विकास और स्थिरता के मुद्दे पर वोट मांग रहा है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जनता से संपर्क में है.

बिहार में वोटिंग फीसदी बढ़ने के क्या है मायने, आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - जब-जब बिहार में 5% से ज्यादा बढ़ी वोटिंग, बदल गई सरकार...

पहले चरण में अधिक मतदान के क्या मायने हैं, यहां क्लिक कर समझें - बिहार में भारी मतदान, वोटर किस पर मेहरबान...

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ताजा और सटीक खबरें जानने के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहिए. यहां पर चुनाव से जुड़े हर एक महत्वपूर्ण अपडेट हर कुछ समय बाद जोड़े जा रहे हैं.

4:09 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election LIVE: बिहार के दिग्गज नेताओं का कांग्रेस ने किया अपमान- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आगे कहा, 'इन्होंने बाबू जगजीवन राम को भी सहन नहीं किया, और सीताराम केसरी के साथ भी यही किया. बिहार के दिग्गज नेताओं का अपमान करना, यही शाही परिवार की राजनीति का असली खेल रहा है. बिहार के इस चुनाव में, कांग्रेस और आरजेडी के बीच की लड़ाई सबके सामने आ गई है. कांग्रेस–आरजेडी की दीवार टूट चुकी है, और इस टूटी दीवार पर ये लोग चाहे जितना पलस्तर कर लें… खाई और गहरी होती जा रही है. पलस्तर से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'

4:07 PM (एक महीने पहले)

PM Modi Bhabua Rally: कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर की राजनीति खत्म कर दी- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कैमूर जिले की भभुआ सीट पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भभुआ की धरती से प्रदेश के समस्त परिवारजनों को राम-राम. बिहार की जनता-जनार्दन को नरेंद्र-नीतीश के ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा- ये लोग अपने परिवार के अलावा किसी को नहीं मानते. कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर की राजनीति खत्म कर दी. क्योंकि बाबा साहेब का कद कांग्रेस के शाही परिवार से ऊंचा था.

2:11 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election LIVE: प्रधानमंत्री मोदी बोले - मैंने दी थी गारंटी, और उसे पूरा भी किया

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सैनिक भाइयों से OROP लागू करने का वादा किया था, और उस गारंटी को उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया. “आप बताइए, क्या ये गारंटी मैंने पूरी की या नहीं की? आज हमारे फौजी भाइयों और बहनों के परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है,” प्रधानमंत्री ने कहा.

उन्होंने आगे बताया कि OROP लागू होने के बाद अब तक देश के सैनिकों के खातों में करीब एक लाख करोड़ रुपये पहुंचे हैं. “ये है हमारे काम की सच्चाई. जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सिर्फ 500 करोड़ का झूठ बोलकर देश को गुमराह करते रहे,” उन्होंने कहा.

2:09 PM (एक महीने पहले)

PM Modi rally in Aurangabad: सैनिकों के सम्मान पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (OROP) योजना लागू हुए अब 11 साल पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों तक हमारे सैनिक परिवार इस योजना की मांग करते रहे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने बार-बार उनसे झूठ बोला.

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिर्फ 500 करोड़ रुपये दिखाकर कहा था कि योजना लागू हो गई है, जबकि असल में उन्होंने कुछ नहीं किया. “कांग्रेस ने हमारे फौजियों से धोखा किया. बताइए, क्या सैनिकों से किया गया वादा तोड़ना किसी भी सरकार को शोभा देता है? जो लोग ऐसा करते हैं, वो कितने निकम्मे हैं, ये जनता भलीभांति जानती है,” प्रधानमंत्री ने कहा.

Advertisement
2:05 PM (एक महीने पहले)

PM Modi rally in Aurangabad: प्रधानमंत्री मोदी बोले - जो बोला वो किया

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से वादा किया था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर किया गया और पाक को उनके नापाक हरकतों का जवाब दिया. 

1:59 PM (एक महीने पहले)

Rahul Gandhi rally in Banka: बांका में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री-गृहमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

Posted by :- Anurag

बांका में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि मूड कैसा है? क्या आपने मेरा हरियाणा चुनाव को लेकर किए प्रेस वार्ता को देखा? आप देखिए हरियाणा में दो करोड़ वोटर हैं और 29 लाख फर्जी वोटर हैं. ब्राजील की औरत का नाम भारतीय वोटर लिस्ट में आता है. एक बूथ पर 100-100 बार एक ही वोटर का नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया. बताया गया था कि 500 वोटर्स एक ही घर में रहते हैं. लेकिन जब हमने वहां लोगों को भेजा तो कुछ नहीं मिला. 

बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता एक वोट उत्तर प्रदेश में करते हैं और दूसरा वोट हरियाणा में डाले. हरियाणा का चुनाव नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने चोरी किया है. इसका हमने साफ़ सबूत देश के सामने रखा. बीजेपी के नेताओं और चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता के दावों पर कुछ भी नहीं कहा. उसको नकार नहीं पा रहे हैं. हरियाणा में ऐसे लाखों लोगों के वोट काट दिए गए जो कि कांग्रेस पार्टी को वोट करते. 

 

1:49 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election LIVE: धर्मेंद्र प्रधान बोले – राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं

Posted by :- Anurag

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठे आरोप लगाकर देश को गुमराह कर रहे हैं और उनकी राजनीति अब “नकारात्मक नाटक” बनकर रह गई है.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “राहुल गांधी ने तीन दिन पहले कहा था कि उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ गिराया है, लेकिन वह खुद ही फुस्स हो गया. जो व्यक्ति खुद झूठा है और फर्जी आंकड़े पेश करता है, वह अब एक नया ‘स्टार्टअप’ चला रहा है, जिसका काम केवल झूठ फैलाना और फर्जी नैरेटिव बनाना है.”

उन्होंने आगे कहा, “सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी आज राजनीतिक रूप से दिवालिया हो गए हैं. वे मानसिक रूप से इतने कमजोर हो चुके हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि वे क्या कह रहे हैं.”

प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग से समय मांगते हैं, लेकिन न तो वहां पहुंचते हैं और न कोई सबूत पेश करते हैं. “वे सिर्फ आरोप लगाकर भागने की राजनीति कर रहे हैं. यही उनका राजनीतिक चरित्र बन गया है,” उन्होंने जोड़ा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जैसे बयान विपक्ष के नेता के स्तर को गिराते हैं. “यह लोकसभा में विपक्ष के नेता के लिए शोभा देने वाला व्यवहार नहीं है.”

 

1:13 PM (एक महीने पहले)

नित्यानंद राय बोले – बंपर वोटिंग NDA की जीत का संकेत

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया कि इस बार NDA भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हुई बंपर वोटिंग बिहार की जनता के प्रेम, विश्वास और समर्थन का प्रतीक है.

नित्यानंद राय ने कहा, “बंपर वोटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘विकसित बिहार’ के संकल्प पर जनता की मुहर है. यह बिहार की जनता के स्नेह और भरोसे का सबूत है.”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “यह बंपर वोटिंग गुंडाराज, जंगलराज और भ्रष्टाचार के ठेकेदारों - कांग्रेस और आरजेडी - के मुंह पर करारा तमाचा है.”

 

12:07 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election News: चिराग पासवान बोले – 2010 याद रखिए, 14 नवंबर के बाद फिर बनेगी NDA सरकार

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अभी से जीत के दावे कर रहे हैं, उन्हें इतिहास याद रखना चाहिए.

चिराग पासवान ने कहा, “जो लोग समय से पहले जीत का जश्न मना रहे हैं, उन्हें 2010 का चुनाव याद दिलाना चाहता हूं. बिहार की जनता ने हमेशा NDA के डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा किया है.”

उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “14 नवंबर के बाद बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी. जनता ने विकास और स्थिरता के लिए वोट किया है, और यह भरोसा हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है.”

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता काम करने वाली सरकार चाहती है, और NDA ने हमेशा विकास, सुशासन और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है.

 

Advertisement
12:04 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election News: मुकेश सहनी बोले – NDA खुश रहे मतदान प्रतिशत देखकर, लेकिन जनता इस बार बदलाव चाहती

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के चेहरे मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार जनता ने बदलाव के मूड में वोट किया है. उन्होंने कहा, “NDA को मतदान प्रतिशत देखकर खुश होने दें, लेकिन हकीकत यह है कि वोटिंग प्रतिशत पहले जैसा ही रहा है. इसमें कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है.”

सहनी ने दावा किया कि महागठबंधन सरकार बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “बिहार के बेरोजगार युवा अब बदलाव चाहते हैं. उन्होंने अपने भविष्य को ध्यान में रखकर वोट किया है, और जनता इस बार महागठबंधन के पक्ष में है.”

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि जनता अब वादों से नहीं, रोजगार और अवसर की राजनीति चाहती है. “युवाओं की उम्मीदें अब उन नेताओं से हैं जो उनके लिए काम करें, सिर्फ भाषण नहीं दें,” उन्होंने जोड़ा.


 

11:27 AM (एक महीने पहले)

बिहार SIR मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा, प्रशांत भूषण ने की त्वरित सुनवाई की मांग

Posted by :- Anurag

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बुधवार को बिहार के SIR मामले का उल्लेख सुप्रीम कोर्ट में त्वरित सुनवाई के लिए किया. उन्होंने अदालत को बताया कि बिहार में SIR प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है, लेकिन अब भी कई समस्याएं बनी हुई हैं.

भूषण ने कहा, “बिहार में कहा गया था कि वोटर पहचान के लिए आधार कार्ड स्वीकार किया जाएगा, लेकिन अभी तक उसे मान्यता नहीं दी जा रही है. यह बेहद जरूरी और तात्कालिक मुद्दा है.”

इस पर न्यायमूर्ति जे. सूर्यकांत ने कहा, “हम 11 नवंबर के बाद इस मामले को सूचीबद्ध करेंगे. 11, 12 और 13 नवंबर को कोर्ट अन्य महत्वपूर्ण मामलों में व्यस्त रहेगा, लेकिन उसके बाद हम इस मामले को अगले सप्ताह लेने की कोशिश करेंगे.”

इनपुट: अनीषा माथुर

11:04 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election 2025: समस्तीपुर में बंपर वोटिंग के क्या है मायने?

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में समस्तीपुर जिले में बंपर वोटिंग दर्ज की गई, जिसके बाद चौपाल में वरिष्ठ पत्रकारों ने इस पर गहन चर्चा की. कई पत्रकारों ने इसे NDA के पक्ष में जनसमर्थन बताया, जबकि कुछ ने कहा कि महागठबंधन को इस बार जनता का झुकाव मिल सकता है. वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि इस बार अधिक मतदान की सबसे बड़ी वजह SIR प्रक्रिया रही. मतदाताओं में यह चिंता थी कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या कहीं कट तो नहीं गया. इसी वजह से लोग मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.

कुछ पत्रकारों ने इसे छठ पूजा से भी जोड़कर देखा, क्योंकि लोग इस समय घरों में मौजूद हैं और त्योहार से पहले मतदान में भाग लेने के लिए उत्साहित थे. पत्रकारों ने बताया कि महिलाओं की बड़ी भागीदारी इस बंपर वोटिंग का मुख्य संकेत है. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें दिखाई दीं, जो परिवर्तन और उत्साह दोनों का प्रतीक हैं. वहीं, एक अन्य पत्रकार ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीने की सरकार में 5 लाख रोजगार देने के वादे ने युवाओं को काफी प्रभावित किया है. युवाओं का यह रुझान मतदान में स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

वरिष्ठ पत्रकार गिरजानंदन शर्मा ने बताया कि इस बार समस्तीपुर जिले में SIR प्रक्रिया के दौरान करीब 2 लाख 83 हजार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए, जिसके चलते लोगों में नाम की पुष्टि करने और मतदान के प्रति अधिक जागरूकता आई. यही वजह रही कि मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई.

इनपुट: जहांगीर आलम

11:00 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election 2025: गृहमंत्री अमित शाह – हर भाषा में चलेगा ‘वंदे मातरम् 150’ अभियान

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की एकता और सांस्कृतिक गौरव को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही ‘वंदे मातरम् 150’ नाम से एक विशेष सोशल मीडिया अभियान शुरू करने जा रही है.

अमित शाह ने बताया, “‘वंदे मातरम् 150’ अभियान के तहत देश की हर भाषा में लोग अपने-अपने शब्दों में ‘वंदे मातरम्’ लिख सकेंगे. इस अभियान का उद्देश्य भारत की भाषाई विविधता में एकता की भावना को और सशक्त करना है.”

 

10:29 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election 2025: संजय झा बोले - उच्च मतदान से साफ, 2010 से भी बेहतर होंगे नतीजे

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद जेडीयू सांसद और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दावा किया कि इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह स्पष्ट संकेत है कि जनता फिर से NDA सरकार को सत्ता में लाने के पक्ष में है.

संजय झा ने कहा, “इस बार सबसे ज्यादा मतदान यहीं हुआ है. यह NDA की वापसी के लिए जनता का जनादेश है. बिहार के पिछले चुनावी इतिहास को देखें तो हमेशा जब मतदान प्रतिशत बढ़ता है, तब सत्तारूढ़ सरकार की वापसी होती है.”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष कह रहा था कि मतदान धीमी गति से हो रहा है, लेकिन अब आंकड़े देखिए - मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा. हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उससे साफ है कि इस बार के नतीजे 2010 से भी बेहतर होंगे.”

 

Advertisement
9:51 AM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav LIVE: BSP सांसद रामजी गौतम बोले- बिहार में हम सरकार में भागीदारी चाहते हैं

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद रामजी गौतम ने दावा किया कि इस बार जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तब सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

रामजी गौतम ने कहा, “जनता ने मतदान कर दिया है, अब उनका मूड 14 नवंबर को पता चलेगा. पहले चरण में हमारी पार्टी प्रमुख मायावती जी ने भभुआ में एक बड़ी जनसभा की, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्‍व ने यह साफ संदेश दिया कि बिहार में सरकार बसपा की भागीदारी के बिना नहीं बन सकती.”

उन्होंने कहा कि BSP किसी भी पार्टी का "मुफ्त में समर्थन" नहीं करेगी. पार्टी ने साफ किया है कि अगर बिहार में नई सरकार बनेगी तो बसपा उसमें हिस्सेदार रहेगी.

रामजी गौतम ने कहा, “हम चाहते हैं कि बिहार की सरकार में बसपा को कैबिनेट में जगह मिले. जनता का जनादेश बसपा के पक्ष में जा रहा है, और इस बार पार्टी निर्णायक भूमिका निभाएगी.”

 

9:33 AM (एक महीने पहले)

Bihar Assembly Election: अरुण भारती का कांग्रेस पर हमला

Posted by :- Anurag

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने बिहार की आर्थिक बदहाली के लिए कांग्रेस और आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आज जिस बिहार को पिछड़े राज्य के रूप में देखा जाता है, कभी वही राज्य भारत की अर्थव्यवस्था में 25 फीसदी योगदान देता था.

 

Advertisement
Advertisement