scorecardresearch
 

'मेरी पार्टी के लोग भी गलत बयान देंगे तो...', उद्धव गुट के सांसद के कमेंट पर बोले अजित पवार

अजित ने उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत को लेकर कहा कि जो गलत बात है, उसका हम समर्थन हम नही करेंगे. मेरे पार्टी के लोग भी अगर गलत बयान देंगे, तो मैं उनके खिलाफ भी नोटिस जारी करूंगा.

Advertisement
X
अजित पवार (File Photo- PTI)
अजित पवार (File Photo- PTI)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में फूट का असर पवार फैमिली के दिवाली सेलिब्रेशन पर भी पड़ा है. जिसमें शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ओर से पुणे में पहली बार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 

दिवाली पड़वा का प्रोग्राम अलग-अलग मनाने को लेकर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि लोगों को ज्यादा तकलीफ ना हो, इसलिए मैंने पड़वा अलग मनाने का निर्णय लिया. दरअसल, गोविंदबाग में कुछ लोग साहब (शरद पवार) से मिलने आते हैं, जबकि कुछ लोग मुझसे मिलने आते हैं, ऐसे में साहब से मिलने आने वाले लोगों को कतार में खड़ा रहना पड़ता है. तो मैंने सोचा कि अगर मैं यहां (काटेवाडि) में रहूं तो लोगों को तकलीफ नहीं होगी. 

अजित ने उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत को लेकर कहा कि जो गलत बात है, उसका हम समर्थन हम नही करेंगे. मेरे पार्टी के लोग भी अगर गलत बयान देंगे, तो मैं उनके खिलाफ भी नोटिस जारी करूंगा.

सिंचाई घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर साल 2010 में आरोप लगाए गए थे, अब उसे 14 साल बीत चुके हैं. उसकी जांच भी हो चुकी है. डिपार्टमेंटल इन्क्वारी भी हुई. इनकम टैक्स की भी जांच हुई. ईडी ने भी जांच की. जितनी इन्क्वारी करने का अधिकार सेंट्रल और राज्य की एजेंसियों को होता है, उन सभी ने जांच की. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement