scorecardresearch
 

शिवसेना शिंदे गुट की 5 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, महायुति में खलबली

बीजेपी ने जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी शुलभा गायकवाड़ को टिकट दिया है. गणपत गायकवाड़ ने एक पुलिस स्टेशन में शिंदे गुट के पदाधिकारियों पर गोली चलाई थी. अब शिंदे गुट शुलभा गायकवाड़ की उम्मीदवारी पर कैसी प्रतिक्रिया देता है, यह देखना बाकी है. बीजेपी ने विले पार्ले से दो बार के विधायक पराग अलवानी को टिकट दिया है.

Advertisement
X
शिंदे सरकार ने केंद्र से गैर क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग की है (फाइल फोटो)
शिंदे सरकार ने केंद्र से गैर क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग की है (फाइल फोटो)

बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए सीटों की घोषणा के बाद शिवसेना के शिंदे गुट में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे, कल्याण पूर्व और मुरबाद से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है.

बीजेपी नेता गणेश नाइक को ऐरोली से टिकट मिला है, जबकि उनके बेटे संदीप नाइक बेलापुर से टिकट चाहते थे, लेकिन यह सीट मौजूदा विधायक मंदा म्हात्रे को दी गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संदीप नाइक इसके बाद क्या रुख अपनाते हैं. डोंबिवली में बीजेपी के मौजूदा मंत्री रविंद्र चव्हाण को टिकट दिया गया है, जबकि स्थानीय नेता दीपेश म्हात्रे, जो पहले शिंदे गुट में थे, अब शिवसेना (UBT) में शामिल हो गए हैं.

वहीं, बीजेपी ने जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी शुलभा गायकवाड़ को टिकट दिया है. गणपत गायकवाड़ ने एक पुलिस स्टेशन में शिंदे गुट के पदाधिकारियों पर गोली चलाई थी. अब शिंदे गुट शुलभा गायकवाड़ की उम्मीदवारी पर कैसी प्रतिक्रिया देता है, यह देखना बाकी है. बीजेपी ने विले पार्ले से दो बार के विधायक पराग अलवानी को टिकट दिया है. वहीं, मुंबई बीजेपी के महामंत्री संजय उपाध्याय इस सीट के लिए तैयारी कर रहे थे, जबकि पूर्व मंत्री दीपक सावंत भी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे.

Advertisement

शिवसेना से छीनी 5 सीटें
बीजेपी ने पांच ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जो 2019 में शिवसेना ने लड़ी थी और हार गई थी. शिवसेना शिंदे गुट के एक पदाधिकारी ने कहा कि इस सीट बंटवारे को बीजेपी द्वारा उनकी राजनीतिक जमीन पर कब्जा करने के रूप में देखा जा सकता है.

ये पांच सीटें हैं:

नालासोपारा
उरण
धुले शहर
अचलपुर
देवली

नालासोपारा में 2019 में शिवसेना के उम्मीदवार प्रदीप शर्मा को बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के क्षितिज ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उरण में शिवसेना के मनोहर भोइर को निर्दलीय महेश बालदी ने हराया था, जो अब बीजेपी के उम्मीदवार हैं. धुले शहर में शिवसेना के नेता हिलाल माली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (MIM) के फारूक शाह से हार गए थे. अचलपुर सीट पर शिवसेना की सुनीता फिस्के को प्रहार पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू ने हराया था. देवली में शिवसेना के समीर देशमुख कांग्रेस के रणजीत कांबले से हार गए थे. शिवसेना शिंदे गुट के लिए ये सीटें बड़ी चुनौती बन सकती हैं, और पार्टी की राजनीतिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति में अभी सिर्फ बीजेपी ने ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. अभी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement