scorecardresearch
 
Advertisement

एक ही फ्लाइट में मां-बेटी बनीं पायलट, उड़ाया जहाज

एक ही फ्लाइट में मां-बेटी बनीं पायलट, उड़ाया जहाज

लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक डेल्टा फ्लाइट के यात्री यह जानकर दंग रह गए थे कि वे एक ही परिवार की पायलट टीम के साथ उड़ान भर रहे हैं. यह फ्लाइट लॉस एंजेलिस से अटलांटा के लिए उड़ान भर रही थी. अटलांटा-बाउंड डेल्टा बोइंग-757 के फ्लाइट में पायलट की सीट पर बैठी मां और बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो फ्लाइट डेक में बैठी हैं.

Advertisement
Advertisement