कॉलेज का नाम: सिडेनहैम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रिसर्च एंड आंत्रप्रेन्योरशिप एजुकेशन, मुंबई (SIMSREE)
कॉलेज का विवरण: महाराष्ट्र सरकार ने SIMSREE की स्थापना सन् 1983 में की थी. संस्थान मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एमएमएस) के साथ-साथ मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भी कराता है.
फैसिलिटी: SIMSREE में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:
लाइब्रेरी
कैंटीन
ट्रांसपोर्ट
हॉस्टल
स्पोर्टस ग्राउंड
प्लेसमेंट
बैंक, एटीएम
संपर्क: बी- रोड, चर्च गेट, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत- 400 020
ईमेल:
sydenham_institute@yahoo.com
वेबसाइट: www.simsree.org
फोन न: 022-22021862, 22855596
SIMSREE में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स कराए जाते है:
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जो महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से चलाया जाता है. 1976 में इसको एक साल के कोर्स के रूप में शुरू किया गया था लेकिन 1992 में इसे दो साल का कर दिया गया.
अवधि: दो साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: MAT/ATMA/MH-CET/MHCET क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.
सीट: 60