इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर-30' के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार चाहते हैं कि आईआईटी में छात्रों को तीन मौका मिले. इसी बाबत उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की.
आनंद ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए नया पैटर्न बनाने तथा छात्रों को दो मौकों से बढ़ाकर कम से कम तीन मौके दिए जाने की वकालत की है. आनंद का कहना है कि ग्रामीण छात्र जब 12वीं की परीक्षा पास कर आईआईटी के विषय में कुछ जानकारी ही प्राप्त कर पाते हैं तब तक उनके दो मौके खत्म हो जाते हैं.
आनंद का मानना है कि मौके बढ़ने से शहरी और ग्रामीण बच्चों के बीच फासला भी मिटेगा तथा इसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की भागीदारी भी बढ़ेगी.
उन्होंने 12वीं के अंकों को वेटेज देने को भी हटाने की मांग करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को 12वीं में उतने अंक नहीं मिल पाते हैं जितने प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स लाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा की हालत किसी से छिपी हुई नहीं है, ऐसे में यहां रहने वाले छात्र पिछड़ते जा रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने आनंद की बात को ध्यान से सुना और जल्द ही इसपर फैसला लेने का आश्वासन भी दिया.
गौरतलब है कि आनंद कुमार ने करीब 13 वर्ष पहले पटना में सुपर-30 की शुरुआत की थी. इसके तहत वे न केवल गरीब छात्रों को नि:शुल्क आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं बल्कि रहने की सुविधा भी देते हैं. सुपर-30 के अब तक 300 से ज्यादा छात्र आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफल हो चुके हैं.