उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज शनिवार को समय से एक घंटा पहले खुले. एक नए शासनादेश के अनुसार, सुबह 9:50 बजे खुलने वाले स्कूल एक नवम्बर से नियमित तौर पर 8: 50 बजे ही खुलेंगे.
माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. सूर्य प्रताप सिंह की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक, स्कूलों की छुट्टी दोपहर 2: 50 बजे होगी. इससे पहले पहले स्कूल शाम 3: 50 बजे तक चलते थे.
शासनादेश के अनुसार, सर्दियों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 8:50 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक ही रहेगा. हालांकि, इस बार शासनादेश विलंब से जारी होने के कारण, इंटर कॉलेजों का समय एक नवंबर से बदला जा रहा है.
गर्मियों में कॉलेज के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गर्मियों में कॉलेजों का समय सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक ही रहेगा.