scorecardresearch
 

RRB JE Stage 1: आंसर की हुई घोषित, यूं दर्ज करें आपत्ति

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने Junior Engineer Stage 1 Exam 2019 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. आपने ये परीक्षा दी है तो जान लें कैसे दर्ज कराएं आपत्ति...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

RRB JE Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इं‍जीनियर स्टेज 1 (JE) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने  आरआरबी जूनियर इंजीनियर (RRB JE), जेई आईटी (JE IT), डिपोट मटिरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में हिस्सा लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.com पर जाकर चेक कर  सकते हैं बता दें, जूनियर इं‍जीनियर स्टेज 1 (JE) परीक्षा का आयोजन 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक देशभर में किया गया था.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आरआरबी जेई रिस्पॉन्स शीट 2019 की जांच कर सकते हैं. आरआरबी जेई स्टेज 1 आंसर की 2019 के लिए लिंक आरआरबी की सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर सक्रिय कर दिया गया है, जो 14 जुलाई 2019 को बंद हो जाएंगे.

Advertisement

वहीं अगर उम्मीदवारों को आंसर की खिलाफ किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी.  वहीं अगर आपत्ति गलत पाई जाती है तो फीस वापिस कर दी जाएगी. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 14 जुलाई है.

RRB JE Stage 1 Answer Key 2019: ऐसे दर्ज करें आपत्ति

-  सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाएं.

- "RRB JE Stage 1 Answer Key 2019" पर क्लिक करें.

- मांगी गई सभी जानकारियां भरें.

- अब "Raise Objection" लिंक पर क्लिक करें.

- अब आपको किस प्रकार की आपत्ति दर्ज करवानी है उसका चयन करें.  साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

- अब फीस सबमिट करें.

- जिसके बाद आपत्ति दर्ज कर ली जाएगी.

इन पदों पर ऐसे होगी भर्ती...

- पहला चरण - कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

- दूसरा चरण - सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन.  

उम्मीदवारों का चयन दोनों चरणों में मेरिट के अनुसार किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के पहले चरण में आयोजित सीबीटी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी ही दूसरे चरण में बैठ सकते हैं. आपको बता दें, इस परीक्षा के माध्यम से कुल 13,847 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.  जो पदों के अनुसार इस प्रकार है:-

- जूनियर इंजीनियर - 12844

Advertisement

- जूनियर इंजीनियर (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) - 29

- डिपो मटिरियल सुपरिटेंडेंट - 227

-केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट - 387

Advertisement
Advertisement