scorecardresearch
 

PGIMER: इस दिन होगी B.Sc नर्सिंग के लिए एंट्रेंस परीक्षा, करें आवेदन

PGIMER Chandigarh Admissions 2019: BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो PGIMERचंडीगढ़ कॉलेज में ऐसे ले सकते हैं एडमिशन... जानें- क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

PGIMER Chandigarh Admissions 2019: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ ने अपने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज  (बीएससी-नर्सिंग) और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, pgimeradmissions.net.in  और pgimer.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई, 2019 है.

बता दोनों कोर्सेज में कुल 155 सीटें हैं. जो उम्मीदवार इस कोर्स में हिस्सा लेने वाले हैं उन्हें 11 अगस्त 2019 (रविवार) को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होना होगा. चयनित उम्मीदवारों को 19 अगस्त को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले काउंसलिंग सत्र के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद 13 अगस्त को परिणाम  घोषित किए जाएंगे.

क्या होगी आवेदन फीस

जनरल उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की फीस 1000 रुपये है. SC/ST उम्मीदवरों के लिए 800 रुपये, वहीं  PWBD श्रेणी से संबंधित लोगों को फीस में छूट दी गई है.

Advertisement

PGIMER Chandigarh admissions 2019: यहां जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgieradmissions.net.in पर जाए.

स्टेप 2-  ‘online application for BSc nursing’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब  ‘new candidate registration’ पर क्लिक कर आवेदन करें.

स्टेप 4- डिटेल्स वेरिफाई करें और रजिस्ट्रेशन नंबर लें.

स्टेप 5-  रजिस्ट्रेशन नंबर लॉग इन करें.

स्टेप 6-  सभी अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स  अपलोड करें.

स्टेप 7-  फीस भरकर सबमिट करें.

स्टेप 8-  फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement
Advertisement