scorecardresearch
 

IGNOU में पीएचडी- MBA फॉर्म जमा करने की आगे बढ़ी तारीख, पढ़ें डिटेल्स

इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) में होने वाली विभिन्न एंट्रेंस परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ गई है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) में होने वाली विभिन्न एंट्रेंस परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, NTA ने NCHM JEE2020, IGDOU एंट्रेंस परीक्षा 2020 के लिए PhD और OPENMAT (MBA), ICAR 2020, JNUEE 2020 और AIGGET 2020 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है.

इनमें से विभिन्न परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल और 1 मई थी, जिसे 15 मई और 5 जून तक बढ़ा दिया गया है. सभी उम्मीदवार IGNOU आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए nta.ac.in पर जाएं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

ये हैं IGNOU की स्थगित हुई परीक्षा की तारीखें

NCHM JEE2020- 15 मई 2020

IGNOU Admission Test-2020 for Ph.D. & OPENMAT(MBA) - 15 मई 2020

ICAR-2020 - 15 मई 2020

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

JNUEE-2020 - 15 मई 2020

AIAPGET-2020- 5 जून 2020

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

IGNOU दे रहा है नौकरी के ऑफर

इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई तक बढ़ा दी गई है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.

Advertisement
Advertisement