नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) में होने वाली विभिन्न एंट्रेंस परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, NTA ने NCHM JEE2020, IGDOU एंट्रेंस परीक्षा 2020 के लिए PhD और OPENMAT (MBA), ICAR 2020, JNUEE 2020 और AIGGET 2020 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है.
इनमें से विभिन्न परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल और 1 मई थी, जिसे 15 मई और 5 जून तक बढ़ा दिया गया है. सभी उम्मीदवार IGNOU आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए nta.ac.in पर जाएं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ये हैं IGNOU की स्थगित हुई परीक्षा की तारीखें
NCHM JEE2020- 15 मई 2020
IGNOU Admission Test-2020 for Ph.D. & OPENMAT(MBA) - 15 मई 2020
ICAR-2020 - 15 मई 2020
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
JNUEE-2020 - 15 मई 2020
AIAPGET-2020- 5 जून 2020
Keeping in mind the current #COVID19 crisis, I have asked @DG_NTA to further extend/revise the dates of submission of Online Application Forms for various examinations:
- NCHM JEE2020
- IGNOU Admission Test-2020 for Ph.D. & OPENMAT(MBA)
- ICAR-2020
- JNUEE-2020
- AIAPGET-2020 pic.twitter.com/HjQZ2jhcKR
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 30, 2020
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
IGNOU दे रहा है नौकरी के ऑफर
इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई तक बढ़ा दी गई है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.