NIIT यूनिवर्सिटी में बीटेक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2014 है.
छात्रों का चयन JEE-MAIN, बिटसैट और सैट की एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर होगा. अंग्रेजी, मैथ्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स सब्जेक्ट्स को मिलाकर 12वीं में 60 फीसदी अंक होने चाहिए. साथ ही 10वीं कक्षा में 55 फीसदी अंक जरूरी है.
स्टूडेंट्स आवेदन करने के लिए www.niituniversity.in पर लॉगइन कर सकते है.
आप नीचे दिए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है:
www.niituniversity.in/admissions/btech/application-form