scorecardresearch
 

पेरेंट्स ने पूछा कब होंगे CBSE बोर्ड एग्जाम, शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. वहीं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स और अभ‍िभावकों में परीक्षा और रिजल्ट को लेकर तमाम सवाल उमड़ घुमड़ रहे हैं. सोमवार को ट्व‍िटर पर श‍िक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से इससे जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

लॉकडाउन के दौरान बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों और उनके पेरेंट्स के मन में एक ही सवाल है कि बची हुईं परीक्षाएं कब होंगी. सोमवार को #EducationMinisterGoesLive के अंतर्गत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिये छात्रों और उनके अभिभावकों से रूबरू हुए. उनसे बातचीत के दौरान कई सवाल किए गए जिनका मंत्री की ओर से जवाब भी दिया गया.

छात्रों ने दी बोर्ड एग्जाम कैंस‍िल करने की सलाह, सरकार ने ये कहा

लखनऊ के अशोक कुमार सिंह ने पूछा कि 10वीं और 12वीं के बाकी पेपर कब होंगे. इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने जवाब दिया, 'जैसे ही देश में लगा लॉकडाउन हटेगा और स्थिति सामान्य होगी वैसे ही सरकार सीबीएसई के बाकी बचे पेपर के शेड्यूल का ऐलान करेगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड ने लिया था ये फैसला

बता दें कि सीबीएसई ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही क्लीयर कर दिया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10वीं और 12वीं के सभी पेपर नहीं कराए जाएंगे. सीबीएसई अब सिर्फ मुख्य 29 विषयों की परीक्षा ही कराएगा. ये वो व‍िषय होंगे जो छात्रों के लिए अगली कक्षाओं में प्रमोशन और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए जरूरी होंगे. बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि विदेश में स्थित केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के बाकी एग्जाम नहीं होंगे.

लॉकडाउन की वजह से परीक्षाएं स्थगित

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए और बढ़ाया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि लॉकडाउन के चलते देश की यूपीएससी इंटरव्यू समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी रद्द किया गया है. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की कुछ परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं. इसके बाद अन्य राज्य बोर्ड समेत सीबीएसई ने फैसला लेते हुए पहली से लेकर नौवीं तक और 11वीं क्लास के छात्रों को अगली क्लास में बिना परीक्षा आगे बढ़ाने का फैसला लिया था. अब लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी चुनौती बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं को कराने और रिजल्ट को लेकर है.

Advertisement
Advertisement