Telangana Board TS Inter 1st, 2nd Year Results 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, (TSBIE) आज TS Inter 1st और 2nd Year की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल कुल 9.65 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इस साल TS Inter 1st में 60.01% और 2nd Year की 68.86% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम
manabadi.com
manabadi.co.in
results.cgg.gov.in
examresults.net
इस साल, 9.65 लाख से अधिक छात्र तेलंगाना बोर्ड (TSBIE) इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं. बता दें, लॉकडाउन के कारण परीक्षा मार्च के महीने में और फिर से जून के महीने में आयोजित की गई थी. 3 जून को भूगोल और मॉर्डन लैग्वेंज के पेपर आयोजित किए गए थे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
TS Intermediate 1st, 2nd year Results 2020: ऐसे देखें परिणामस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, results.cgg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब 'Telangana State Board Inter 1st year and 2nd year Results 2020' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- रिजल्ट देखने के बाद मांगी गई जानकारियां भरें.