NIT अरुणाचल प्रदेश में एमटेक कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एडमिशन की अंतिम तारीख 2 अगस्त है. इस कोर्स में एडमिशन केवल गेट के वैलिड स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा.
चयनित छात्र मोबाइल कम्यूनिकेशन एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग और एप्रोप्रिएट टेक्नोलॉजी एंड आंट्रप्रिन्योर्शिप के मास्टर कोर्स में भी प्रवेश पा सकेंगे.
इस कोर्स में एडमिशन के लिए 60 फीसदी अंको के साथ संबंधित स्ट्रीम में बीई, बीटेक या एमएससी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट के साथ गेट का वैलिड स्कोर भी जरूरी है.
एमटेक कर रहे सभी छात्रों को 70 हजार रुपये सालाना देने होंगे.