scorecardresearch
 

Karantaka SSLC exams: आज से 10वीं की परीक्षा शुरू, कोरोना के बीच ऐसे पेपर देंगे छात्र

आज से कर्नाटक में छात्र माध्यमिक विद्यालय छोड़ने के प्रमाण पत्र (SSLC) की परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा 10: 30 बजे से शुरू होगी. बता दें, कर्नाटक में यह कक्षा 10वीं की परीक्षा होती है जो 27 मार्च 2020 को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब कर्नाटक सरकार ने 25 जून से 3 जुलाई तक परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कर्नाटक में छात्र आज से माध्यमिक विद्यालय छोड़ने के प्रमाण पत्र (SSLC) की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. जिसमें लगभग 8.48 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा का आयोजन 2879 केंद्रों पर किया जा रहा है.आपको बता दें, कर्नाटक सरकार ने परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों में आत्मविश्वास जगाने के लिए कई उपाय किए हैं. कोरोना वायरस संकट को देखते हुए छात्रों के लिए 5755 हेल्थ स्क्रीनिंग काउंटर बनाए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

देश में कोरोना वायरस के मामले अभी भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संकट में छात्रों की परीक्षा करवाते समय सरकार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. हर कक्षा में 18 से 20 छात्र बैठेंगे.

Advertisement

बता दें, कर्नाटक की कक्षा 10वीं की ये परीक्षा 27 मार्च 2020 को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब कर्नाटक सरकार ने 25 जून से 3 जुलाई तक परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया. हालांकि कई राज्यों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, "परीक्षा के दौरान हम सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं ताकि गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके" शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 8,48,203 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा हॉल में केवल 18 से 20 छात्र होंगे.

शिक्षा मंत्री के अनुसार, केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सफाई व्यवस्था और मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इसी के साथ छात्रों से घर से पानी की बोतलें लाने का अनुरोध किया गया है. जो छात्र लाना भूल जाएंगे, उनके लिए केंद्रों पर पानी की व्यवस्था की गई है.

कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान पुलिस विभाग सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे जबकि स्वास्थ्य विभाग परीक्षा हॉलों की सफाई का ध्यान रखेगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हम परीक्षा समाप्त होने के बाद हर रोज परीक्षा हॉल की सफाई करेंगे. परीक्षा केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में फोटोकॉपी केंद्र, कंप्यूटर केंद्र और साइबर कैफे परीक्षा समाप्त होने तक बंद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement