scorecardresearch
 

JNU छात्र कर रहे बड़े आंदोलन की तैयारी, जानें- किनसे मिला समर्थन

 सोमवार को जेएनयू के दीक्षांत समारोह के दिन कैंपस के बाहर छात्रों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई पर अब बड़े प्रोटेस्ट की तैयारी है. जेएनयू छात्र 14 नवंबर को नेशनल प्रोटेस्ट डे के तौर पर मनाने जा रहे हैं. जानें- कहां कहां से मिल रहा है स्टूडेंट को सहयोग.

Advertisement
X
11 नवंबर को जेएनयू में प्रदर्शन की तस्वीर,  Image Credit: ANI
11 नवंबर को जेएनयू में प्रदर्शन की तस्वीर, Image Credit: ANI

  • जेएनयू में पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई पर अब बड़े आंदोलन की तैयारी
  • जेएनयू शिक्षक संघ ने भी दिया छात्रों को समर्थन, फीसवृद्धि का विरोध
  • अब देश भर में आंदोलन को बढ़ाने की तैयारी में है छात्र संगठन

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब स्टूडेंट्स के साथ जेएनयू शिक्षकों के अलावा विश्वभारती विश्वविद्यालय के छात्र और विभिन्न छात्र संगठन भी समर्थन में आ गए हैं. सोमवार को जेएनयू के दीक्षांत समारोह के दिन कैंपस के बाहर छात्रों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई पर अब बड़े प्रोटेस्ट की तैयारी है. जेएनयू छात्र 14 नवंबर को नेशनल प्रोटेस्ट डे के तौर पर मनाने जा रहे हैं. जानें- कहां कहां से मिल रहा है स्टूडेंट को सहयोग.

आईसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन) ने देश भर के छात्रों से अपील की है कि वो 14 नवंबर को नेशनल प्रोटेस्ट डे के तौर पर मनाएं. आइसा के राष्ट्रीय सचिव संदीप सौरव ने कहा है कि आईसा न्यू हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ लामबंद आंदोलनकारी छात्रों के साथ है. 14 नवंबर को आइसा देश भर के कैंपस में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी और जेएनयू में पुलिसिया दमन के खिलाफ नेशनल प्रोटेस्ट दर्ज कराएगा. जेएनयू में 999 पर्सेंट तक फीस हाइक के बाद वंचित वर्ग के छात्रों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है.

Advertisement

वहीं विश्व भारती विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी जेएनयू छात्रों को समर्थन देने की बात कही है. विश्वभारती के छात्रों ने जेएनयू के प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा कथित क्रूर हमले की निंदा की है. हम जेएनयू में प्रदर्शनकारी छात्रों को सलाम करते हैं और हमें ऐसा लगता है कि यह संघर्ष शिक्षा के व्यावसायीकरण के खिलाफ पूरे देश में लोकतांत्रिक आवाज के दमन के खिलाफ बड़े आंदोलन का एक हिस्सा है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने भी छात्रों के आंदोलन में समर्थन दिया है. जेएनयू शिक्षक संघ (JNUTA) ने जेएनयू के छात्रों पर पुलिस बर्बरता की निंदा की है. संगठन ने जेएनयू के कुलपति को इस्तीफा देने की मांग की है.

जेएनयू शिक्षक संघ 11 नवम्बर को मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए हैं. शिक्षक संघ का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों पर पुलिस की बर्बरता में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए. शिक्षक संघ ये मांग करता है कि कुलपति जिनके कहने पर यह कार्यवाई हुई, तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें.

जेएनयूटीए ने कहा कि यह विश्वविद्यालय का फर्ज है कि छात्रों को मुनासिब मूल्यों पर आवासीय और मेस सुविधाएं मुहैया करवाए. शिक्षक संघ को हॉस्टल को सेल्फ फाइनेंस आधार पर चलाने का नया हॉस्टल मैन्युअल स्वीकार नहीं है. सभा मे कई शिक्षको ने अपने विचार प्रकट करते हुए होस्टल फी में बढ़ोतरी के दुष्प्रभाव की तरफ ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने कहा कि जेएनयू में वंचित तबकों से आने वाले अनेक छात्र छात्राएं पढ़ पाते हैं क्योंकि यहां की फीस बहुत कम है. शिक्षकों ने वर्तमान प्रशासन द्वारा समावेशी सार्वजनिक उच्च शिक्षा के ढांचे को ढहाए जाने की पुरजोर निंदा की. शिक्षक संघ इस नीति के विरोध में अपने संघर्ष को और मजबूती से आगे बढ़ाने का निर्णय लेते हुए जेएनयू छात्र संघ के वर्तमान संघर्ष को अपना समर्थन दिया है.

Advertisement
Advertisement