कॉलेज का नाम: आईआईएम, कोझिकोड
कॉलेज का विवरण: भारत सरकार और केरल सरकार के सहयोग से आईआईएम कोझिकोड की स्थापना सन 1996 में की गई थी. यह संस्थान स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के क्षेत्र में एजुकेशन, ट्रेनिंग और रिसर्च करने का मौका देता है. आईआईएम कोझिकोडा का कैंपस 100 एकड़ से भी ज्यादा विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है.
फैसिलिटी: आईआईएम, कोझिकोड में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है.
लाइब्रेरी
क्लासरूम
इंटरनेट
स्पोर्टस ग्राउंड
संपर्क: आईआईएमके कैंपस पी.ओ. कोझीकोड, केरल- 673570
वेबसाइट: www.iimk.ac.in
फोन न: 0495 - 2809100
आईआईएम, कोझिकोड में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कराए जाते है:
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट एजुकेशन प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह एक डिस्टेंस लर्निंग कोर्स हैं. यह कोर्स कार्यकारी पेशेवरों (Working Professionals) के लिए शुरू किया गया है ताकि वे मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपने फैसलों को और प्रभावी बना सकें. यह कोर्स एग्जीक्यूटिवों को प्रबंधकीय मैनेजमेंट (Managerial Management) के लिए तैयार करता है.
अवधि: एक साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन, सीए और ICWA की डिग्री जरूरी है.
सीट: 184
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम इन स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक डिस्टेंस लर्निंग कोर्स है, जो स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट के लिए बनाया गया है. कोर्स का मकसद छात्रों को रणनीति बनाने, कंपनी के पुनर्गठन, अधिग्रहण और कंपनियों के विस्तार जैसे अन्य महत्वपूर्ण फैसलों में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध बनाना है.
अवधि: एक साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
सीट: 184
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम इन फाइनेंस
कोर्स का विवरण: यह एक डिस्टेंस लर्निंग कोर्स है. कोर्स का मकसद छात्रों को संपत्ति, व्यापार और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के क्षेत्र में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध बनाना है.
अवधि: एक साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या सीए की डिग्री जरूरी है.
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम इन ऑपरेशन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक डिस्टेंस लर्निंग कोर्स है, जिसे बिजनेस के क्षेत्र में विशेष लर्निंग के लिए बनाया गया है. कोर्स का मकसद छात्रों को ऑपरेशन मैनेमेंट (संचालन प्रबंधन), प्रोजेक्ट (Project), आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain), BPR, क्वालिटी मैनेजमेंट (Quality Management) जैसे क्षेत्रों में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध बनाना है.
अवधि: एक साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, सीए या ICWA की डिग्री जरूरी है.
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह एक डिस्टेंस लर्निंग कोर्स है. कोर्स का मकसद कार्यकारी एग्जीक्यूटिव को मैनेजमेंट की एजुकेशन देना है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
फीस: 5,25,000
प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:-
नोमुरा (Nomura)
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs)
आईसीआईसीआई ( ICICI)
डिलॉइटे (Deloitte Consulting)
एचयूएल (HUL)
आईटीसी (ITC)
अर्विन मेरिटर (Arvin Meritor)
इंगरसॉल (Ingersoll Rand)