scorecardresearch
 

IIT हैदराबाद में 2018 तक 6000 स्टूडेंट्स के एडमिशन का लक्ष्‍य

हाल ही में स्थापित हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
X
IIT
IIT

हाल ही में स्थापित हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. आईआईटी के अधिकारियों के अनुसार आईआईटी हैदराबाद में 2018 तक स्टूडेंट्स की संख्या में 6000 तक का इजाफा किया जाएगा और 2021 तक 9000 स्‍टूडेंट्स का लक्ष्य रखा गया है.

वर्तमान में आईआईटी हैदराबाद में कुल 1,650 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं, जिसमें से 759 स्टूडेंट्स आठ अलग-अलग इंजीनियरिंग विभागों में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं.

इस एक्सपैंशन प्लान के तहत साल 2030 तक स्टूडेंट्स की संख्या को 20,000 करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) इस प्लान को सफल बनाने में पूंजी लगाएगा.

गौरतलब है कि आईआईटी हैदराबाद की स्थापना 2008 में हुई थी. यहां स्टूडेंट्स को एडवांस नॉलेज के साथ स्कॉलरशिप भी दी जाती हैं. यह कॉलेज बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमफिल, पीएचडी के कोर्स कराता है.

Advertisement
Advertisement