आईआईटी दिल्ली ने अपने मशहूर सालाना कल्चरल फेस्ट Rendezvous के लिए एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो का नाम रखा गया है ग्रैंड थेफ्ट ऑटो. इसमें दिखाया गया है एक स्टूडेंट्स फेस्ट में पहुंचने के लिए कितनी जहमत उठाता है. आपको बता दें कि यह फेस्ट दिल्ली में 17 से 20 अक्टूबर तक चलेगा.
IIT दिल्ली में पढ़ रहे संचित कालरा ने यह वीडियो बनाया है. इस वीडियो में फेस्ट में पहुंचने के लिए एक स्टूडेंट के स्ट्रगल को दिखाया है. इस पूरे वीडियो को वीडियो गेम की तरह बनाया गया है.
गौरतलब है कि पूरा वीडियो आईआईटी दिल्ली कैंपस में ही शूट किया गया है. इस वीडियो की थीम 'कम टू होम' है यानी फेस्ट में आएं.
देखें Rendezvous @ IIT Delhi का यह वीडियो: