scorecardresearch
 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड में दो साल की अवधि के लिए फुल टाइम एमबीए कोर्स

भारत सरकार द्वारा 1963 में स्वायत्त निकाय के रूप में IIFT की स्‍थापना की गई. फॉरन ट्रेड मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस कॉलेज में आवेदन कर सकते है.

Advertisement
X

कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड, नई दिल्ली (Indian Institute of Foreign Trade , New Delhi)

कॉलेज का विवरण:
भारत सरकार द्वारा 1963 में स्वायत्त निकाय के रूप में IIFT की स्‍थापना की गई. फॉरन ट्रेड मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस कॉलेज में आवेदन कर सकते है.

फैसिलिटी: आईआईएफटी नई दिल्ली में स्टूडेंट्स  को  मिलने  वाली  सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
ऑडिटोरियम
कम्प्यूटर सेंटर
क्लासरूम
लेक्चर हॉल
कांफ्रेंस हॉल
हॉस्टल
इंटरनेट
स्पोर्ट्स ग्राउंड

संपर्क: आईआईएफटी भवन, बी-21, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली, दिल्ली, भारत-380 015
ईमेल आईडी: ldmago@iift.ac.in
वेबसाइट: www.iift.edu
फोन न: 011- 26965124, 26965051

आईआईएफटी नई दिल्ली में दो वर्ष की एमबीए डिग्री के लिए निम्नलिख‍ित कोर्स मौजूद हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंटरनेशनल बिजनेस
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम कोर्स है. यह कोर्स छह सेमेस्टरों में कराया जाता है जिसे इंटरनेशनल बिजनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: GMAT क्‍वालीफाई करने वाले स्‍टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं. कोर्स में दाखिले के लिए जीडी और इंटरव्यू क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है.
फीस: 3,00,000
सीट: 300

Advertisement
Advertisement